Accused roaming around with fake number on stolen motorcycle arrested

Chandigarh : एसपी क्राइम के दिशा निर्देश : पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी, चोरी के मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर घूमता आरोपी काबू

accused-in-police-custody

Accused roaming around with fake number on stolen motorcycle arrested

अर्थ प्रकाश/रंजीत शम्मी 

Accused roaming around with fake number on stolen motorcycle arrested : चंडीगढ़। सेक्टर 11 स्थित यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जाने वाला क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम शहर में आए दिन जुआ, सट्टा,शराब, नशीले पदार्थों की तस्करी, घरों में चोरी स्नैचिंग, वाहन चोरी इत्यादि के अलावा शहर में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों की लगातार धर पकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। वही क्राइम ब्रांच पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस के एसपी केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते एक बार फिर कोर्ट से फरार चल रहे चोरी के मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी भगोड़े को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 29 वर्षीय सनी के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले में चोरी के मोटरसाइकिल/जाली नंबर प्लेट इसके अलावा 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए है।  मोबाइल फोन आरोपी ने मोहाली के शाही माजरा से चोरी किए थे। जो कि पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत अपने कब्जे में लिए हैं। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि वीरवार को क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रही थी।  पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक युवक चोरी के मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर एरिया में घूम रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने पलसोरा स्थित बस स्टॉप के पास नाका लगा लिया। जैसे ही सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल पर सवार शातिर आया। पुलिस ने उसे रोककर मोटरसाइकिल के कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास चोरी का मोटरसाइकिल है। जिसने मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगा रखा है। और पकड़े गए आरोपी ने मोटरसाइकिल 14 मई 2023 को गोपाल स्वीट्स सनी बिजनेस सेंटर खरड़ के पास से चोरी किया था।नतीजतन उसके खिलाफ केस एफआईआर नंबर 93 दिनांक 18 मई 2023, धारा 471,473,411 आईपीसी पीएस -39 में मामला दर्ज है।

आरोपी का पिछला इतिहास

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी हैबिचुअल आरोपी है। और वह पहले भी चंडीगढ़ पुलिस द्वारा चोरी, स्नैचिंग और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पकड़ा गया आरोपी स्नैचिंग के मामले में कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। जिसके बाद अदालत ने उसे को भगोड़ा घोषित कर दिया।और इस संबंध में एफआईआर नंबर 65 दिनांक 22 अप्रैल 2023 यू/एस 174ए आईपीसी पीएस-39 पुलिस की गिरफ्तारी से मामला ट्रेस हो गया।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

ये भी पढ़ें ...

नहीं रहे अभिनेता आयुष्मान के पिता पी खुराना

 

 

ये भी पढ़ें ...

गाड़ी पलटने से मां-बेटी Injured, पुलिस मामले की जांच में जुटी