According to jyotish shastra peepal tree is inauspicious for home uproot immediatly

Jyotish Shastra के अनुसार इस पौधे का घर पर होना है अशुभ, देखें क्या नुकसान झेलना पड़ सकता है 

According to jyotish shastra peepal tree is inauspicious for home uproot immediatly

According to jyotish shastra peepal tree is inauspicious for home uproot immediatly

Jyotish Shastra: हिंदू धर्म के अनुसार हर एक में पेड़-पौधे का घर पर महत्व रखता है क्योंकि पेड़ों में देवताओं का वास माना जाता है, जैसे कि घर में तुलसी का पौधा होना शुभ माना जाता है और गुलाब के पौधे, गेंदे के पौधे और ऐसे कई पौधे है जो घर में सुगंध करने के साथ पाठ-पूजा में भी शुभ माने जाते है पर कुछ पेड़-पौधे घर के लिए अशुभ भी होते है जैसे कि पीपल, इस पौधे को कभी घर में नहीं लगाया जाता और इसे घर में लगाना अशुभ होता है। इसलिए पीपल के पेड़ की पूजा हमेशा मंदिर में जाकर ही की जाती है। आइए जानते है इस पौधे के घर पर होने पर क्या नुकसान हो सकते है। 

आर्थिक संकट
आमतौर पर घर की छत पर पानी के टंकी के आस-पास पीपल का पेड़ उग जाता है। ऐसे में इसे उखाड़ फेंकना ही बेहतर है क्योंकि घर में पीपल के पेड़ के उगने का मतलब है कि आर्थिक संकट दस्तक देने वाला है या ​घर के सदस्य रोग से पीड़ित हो सकते हैं। ऐसे में पीपल के पेड़ को उखाड़ देना चाहिए, लेकिन इसे उखाड़ने का भी सही तरीका पता होना जरूरी है।

Secrets behind Peepal Tree | Why we should not Cut a Peepal Tree - HINDU  MYTHOLOGY

ऐसे उखड कर बाहर कर सकते है घर में लगा पीपल 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के अंदर या बाहर कहीं भी पीपल का पेड़ उगता हुआ दिखाई दे तो उसे उखाड़ देना चाहिए, लेकिन ध्यान रखें कि घर की महिलाओं को कभी भी पीपल का पेड़ नहीं उखाड़ना चाहिए। ऐसा अशुभ माना जाता है। पीपल का पेड़ उखाड़ने से पहले 45 दिनों तक उसकी ​पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही रोजाना जल अर्पित करना चाहिए और जल में कुछ बूंदे दूध की मिलानी चाहिए। पूजा करते वक्त पीपल के पेड़ के नजदीक घरी का दीपक भी जलाना चाहिए। ऐसा 45 दिन तक करें और फिर 45 दिन के बाद पीपल के पौधे को उखाड़ दें। उखाड़े गए पौधे को किसी खाली जगह या मंदिर में लगा दें।

This tree's bark gives residents sleepless nights