AAP MLA Kunwar Vijay Pratap Singh Resigns News

पंजाब में AAP विधायक का इस्तीफा: कुंवर विजय प्रताप सिंह ने यह पद छोड़ा, नाराजगी के बाद फैसला, पूरा मसला पढ़िए

AAP MLA Kunwar Vijay Pratap Singh Resigns News

AAP MLA Kunwar Vijay Pratap Singh Resigns News

AAP MLA Kunwar Vijay Pratap Singh Resigns News: पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने विधानसभा द्वारा गठित भरोसा कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को भेजा है। बतादें कि, कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर नॉर्थ से विधायक हैं।

कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इस्तीफा क्यों दिया?

माना जा रहा है कि, बेअदबी मामलों में सुनवाई न होने पाने के चलते कुंवर विजय प्रताप सिंह नाराज चल रहे थे और इसी के चलते उन्होंने भरोसा कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया। आपको बतादें कि, पुलिस अफसर रहते कुंवर विजय प्रताप सिंह 2015 के कोटकपूरा और बहिबल कलां गोलीकांड की SIT जांच के प्रमुख रह चुके हैं। यहां बेअदबी से जुड़ी घटनाओं के बाद गोलीकांड हुआ था।

हालांकि, इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद कुंवर विजय प्रताप सिंह ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। सिंह ने समयपूर्व सेवानिवृत्ति की अर्जी लगाई थी। पंजाब कैडर 1988 बैच के IPS अफसर कुंवर विजय प्रताप सिंह को वैसे 2029 में रिटायर होना था। इधर नौकरी से इस्तीफा देने के बाद सिंह AAP में शामिल हो गए थे।