'आप' ने शहर में भाजपा को फिर दिया करारा झटका
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

'आप' ने शहर में भाजपा को फिर दिया करारा झटका

आप ने शहर में भाजपा को फिर दिया करारा झटका

'आप' ने शहर में भाजपा को फिर दिया करारा झटका

*पूर्व सरपंच और भाजपा नेता गुरदीप सिंह ,मौली के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह 
'आप' में शामिल*

गुरदीप सिंह के साथ पूर्व पंच राजविंदर सिंह,सोहन सिंह,मौली के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह भी हुए आप में शामिल, आप प्रभारी जरनैल सिंह ने कराया पार्टी में शामिल


चंडीगढ़, 1  फरवरी 

आम आदमी पार्टी(आप) चंडीगढ़ ने शहर में भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। रायपुर कलां के पूर्व सरपंच और  भाजपा के कद्दावर नेता गुरदीप सिंह भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मंगलवार को आप चंडीगढ़ के प्रभारी जरनैल सिंह ने गुरदीप सिंह और उनके साथियों को आप में शामिल कराया। इस मौके सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा भी मौजूद थे। 
गुरदीप सिंह अपने क्षेत्र के ईमानदार और कर्मठ नेता के रूप में जाने जाते हैं और लोगों में उनकी अच्छी पैठ भी है। उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश मनकोटिया, पूर्व पंच राजविंदर सिंह, मौली गांव के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह समेत सैंकड़ों लोगों ने आप का दामन थामा।  
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद गुरदीप सिंह और मौली गांव के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह ने कहा कि भाजपा अब मौकापरस्त और सत्ता के लोभी लोगों की पार्टी बन गई है। कुर्सी के लिए भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई का खामियाजा शहर के गरीबों और आम लोगों को भुगतना पड़ा है। भाजपा पूरी तरह अपने आदर्शों और सिद्धांतों से भटक चुकी है। जरनैल सिंह ने कहा कि भाजपा की उल्टे दिन शुरू हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के सभी पुराने कर्मठ नेता टूटकर आप में शामिल हो रहे हैं।