आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 7 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

Aaj Ka Panchang 07 July 2025
Hindi Panchang 7 July 2025: 7 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन आषाढ़ शुक्ल द्वादशी तिथि है, चूंकि चातुर्मास में विष्णु जी के शयनकाल शुरू हो गया है और अब जगत की बागडोर शिव जी के हाथों में है. ऐसे में चातुर्मास के पहले सोमवार पर शिव जी को प्रसन्न करने का खास अवसर है. आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.
7 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 7 July 2025)
तिथि
द्वादशी (6 जुलाई 2025,रात 9.14 - 7 जुलाई 2025, 11.10 )
वार सोमवार
नक्षत्र अनुराधा
योग शुभ, सर्वार्थ सिद्धि योग
सूर्योदय सुबह 5.29
सूर्यास्त
शाम 7.23
चंद्रोदय
दोपहर 4.36
चंद्रोस्त
प्रात: 2.50, 8 जुलाई
चंद्र राशि
वृश्चिक
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह का चौघड़िया
अमृत
सुबह 5.29 - सुबह 7.14
शुभ
सुबह 8.58 - सुबह 10.42
चर दोपहर 2.10 - दोपहर 2.54
शाम का चौघड़िया
चर
रात 7.23 - रात 8.39
राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)
राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) सुबह 7.14 - सुबह 8.58
यमगण्ड काल सुबह 10.42 - दोपहर 12.26
गुलिक काल दोपहर 2.10 - दोपहर 3.54
ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 6 July 2025)
सूर्य मिथुन
चंद्रमा वृश्चिक
मंगल सिंह
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र
मेष
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह
किन राशियों को लाभ
कन्या राशि बॉस आज आपके काम से खुश होंगे, नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
सिंह राशि सिंगल लोगों के लिए आज का दिन खास होगा, जिसे पसंद करते हैं उससे मिलने का मौका मिलेगा.
कौन सी राशियों संभलकर रहें
मिथुन राशि करियर में मानसिक तनाव बढ़ेगा. बैचलर्स दिल की जगह दिमाग से फैसला लें नहीं तो भारी पड़ेगा.
मीन राशि ऑफिस में पॉलिटिक्स का शिकार हो सकते हैं. मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें