मध्य प्रदेश में दो सिर-तीन हाथ वाले बच्चे का जन्म, पढ़िए खबर

ये क्या! दो सिर-तीन हाथ, महिला ने दिया अजब बच्चे को जन्म लेकिन....

A woman gave birth to a baby having two heads and three hands in Ratlam Madhya Pradesh

A woman gave birth to a baby having two heads and three hands in Ratlam Madhya Pradesh

कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें जन्म लेने वाले बच्चे अनोखे रूप में पैदा हुए हैं| इनकी आकृति बेहद अलग सामने आई है| वहीं, अब ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आया है| जहां एक महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसकी बनावट ही बेहद अजब है| बच्चे का एक सिर नहीं है बल्कि उसके दो सिर हैं और हाथ दो नहीं तीन हैं| तीसरा वाला हाथ दोनों सिरों के बीच में है| वाकई, यह मामला अपनेआप में बेहद अनोखा और अलग है| बच्चे को देख डॉक्टर्स सहित सभी लोग हैरान हैं| वहीं, चिंता की बात यह है कि यह बच्चा जिन्दा रहेगा कि नहीं? हालांकि, बच्चे को बचाने के प्रयास हो रहे हैं|

कैसा भी हो, मां के लिए उसके दिल का टुकड़ा है ..

इधर, किसी महिला के मां बनते ही उसकी ममता फूट जाती है| फिर बच्चा कैसा भी हो लेकिन मां उसको अपने पास से दूर करने की नहीं सोचती| इसलिए इस मां की ममता भी अपने इस अनोखे बच्चे के लिए जरूर रो रही होगी और दुआ कर रही होगी कि उसके बच्चे को कुछ न हो|

फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए उसे इंदौर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। बच्चा लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर स्थिर है| हालांकि, ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि वह अभी खतरे से बाहर है। डॉ. ब्रजेश लाहोटी, प्रोफेसर, बाल चिकित्सा विभाग का कहना है कि इस बच्चे का वजन 3 किलो 100 ग्राम है| लाहोटी ने कहा कि ये एक तरह की जटिल बीमारी है। जो दुर्लभ स्थिति में ही देखने को मिलती है| ऐसी स्थिति में बच्चे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं।