नगर निगम कमिश्नर अनंदिता मित्रा मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता तथा निगम के अधिकारियों के साथ शहर के व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई

नगर निगम कमिश्नर अनंदिता मित्रा मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता तथा निगम के अधिकारियों के साथ शहर के व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई

नगर निगम कमिश्नर अनंदिता मित्रा  मेयर  सरबजीत कौर ढिल्लों  डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता तथा निगम के अधिकारियों के साथ शहर के व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई

नगर निगम कमिश्नर अनंदिता मित्रा मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता तथा निगम के अधिका

शहर के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर व्यपरिक संगठनों के प्रतिनिधियो के साथ  नगर निगम मेयर सरबजीत कौर , कमिश्नर कमिश्नर आनंदिता मित्रा, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता व नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से अध्यक्ष कैलाश चंद जैन,  सचिव नरेश जैन, विजय चौधरी व राहुल शर्मा शामिल हुए । इनके अलावा बैठक में अलग-अलग  संगठनों चंडीगढ़ बिजनेस काउंसिल, चंडीगढ़ व्यापार मंडल, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,  लघु उद्योग भारती आदि के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।  बैठक में शामिल व्यपारियों ने कमिश्नर से व्यापारियों से संबंधित मामले उठाए जिनमें प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की आखिरी  तारीख में बढ़ोतरी का फायदा इंडस्ट्रीज को भी दिया जाने,  प्रॉपर्टी टैक्स  से संबंधित मामलों का तुरंत समाधान किया जाना, मार्केट में सफाई व्यवस्था,  टूटी हुई टायलो की मरम्मत करवाना,  अतिक्रमण स्टाफ द्वारा अतिक्रमण के नाम पर मार्केट में अफरा-तफरी न मचाए जाने , मार्केट में पानी की व्यवस्था , पार्किंग की व्यवस्था,  प्रॉपर लाइटिंग की व्यवस्था किए जाने , फायर फाइटिंग सिस्टम आदि संबंधी मामले उठाए गए जिनको कमिश्नर महोदय ने ध्यान से सुना व हल करवाने का आश्वासन दिया।