गाजियाबाद में बड़ा हादसा, 20 टन की मशीन का गिर गया पट्टा, दब गए चार मजदूर, दो का तो मुंह ही चिपक गया

गाजियाबाद में बड़ा हादसा, 20 टन की मशीन का गिर गया पट्टा, दब गए चार मजदूर, दो का तो मुंह ही चिपक गया

A major accident occurred in Ghaziabad

A major accident occurred in Ghaziabad

A major accident occurred in Ghaziabad: गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में चार मजदूरों के ऊपर करीब 20 टन वजनी मशीन 22 फीट की ऊंचाई गिर गई, जिससे चारों मजदूर उसी के नीचे दब गए. इनमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. दोनों की बॉडी बुरी तरह कुचल गई थी. उनके शरीर के हिस्से को खुरच-खुरच कर जमीन से निकाला गया. वहीं बाकी दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मोदीनगर में केईजीएन ऑटोमोबाइल फैक्ट्री में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब फैक्ट्री में लगी क्रेन लगभग 20 तन की एक मशीन को उठाकर दूसरी जगह ले जा रही थी. इस दौरान क्रेन का हुक टूटने से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद साथी मजदूरों ने क्रेन से इस भारी-भरकम मशीन को अलग किया, जिसके नीचे चार मजदूर दबे हुए थे.

मजदूरों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया

फैक्ट्री में हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक मजदूरों के परिजनों ने शवों को फैक्ट्री परिसर के अंदर रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि यह हादसा फैक्ट्री मैनेजमेंट और प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ. लोगों का हंगामा बढ़ने की सूचना पर निवाड़ी थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मजदूरों के परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कंपनी देगी 20-20 लाख रुपए मुआवजा

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मालिकों ने मजदूरों के परिजनों से बात करके 20-20 लख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया. मुआवजे के ऐलान के बाद ही मजदूरों के परिजन शांत हुए. पुलिस ने बताया कि निवाड़ी थाना क्षेत्र में केईजीएन ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्थित है. कंपनी के अंदर वाहनों के ऑटो पार्ट्स बनाने की मशीन बनाने का काम किया जाता है. इस कंपनी में लगभग 90 कर्मचारी काम करते हैं.

22 फीट की ऊंचाई से गिरी मशीन

आज इसी फैक्ट्री में आजाद, शाहिद अंसारी, अयान और सलीम भी काम कर रहे थे. शाम करीब 5:30 बजे के फैक्ट्री परिसर में क्रेन से 20 टन की एक मशीन को उठाकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा था. 22 फीट की ऊंचाई से क्रेन का हुक टूट गया और मशीन सीधे नीचे गिर गई. इस दौरान क्रेन के नीचे आजाद, शाहिद अंसारी, अयान और सलीम दब गए. इनमें से दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

मशीन के नीचे दबकर 2 मजदूरों की मौत

वहीं दो मजदूर मशीन के नीचे बुरी तरह दब गए थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों के शव बुरी तरह कुचल गए थे और जमीन से चिपक गए थे. साथी मजदूरों ने दोनों मजदूरों के चेहरे के मांस खुरच-खुरच कर इकट्ठा किया, जबकि बाकी दो घायल मजदूर अयान और सलीम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मजदूरों ने बताया कि मशीन उठाने के दौरान हादसा हुआ था.

क्रेन की बेल्ट थी कमजोर, मजदूरों ने की थी बदलने की मांग

हादसे की वजह क्रेन की बेल्ट की कमजोरी को माना जा रहा है. बेल्ट कमजोर होने के कारण टूट गई. मजदूरों का कहना है कि बेल्ट पहले से कमजोर थी. उसे हमने बदलने की मांग फैक्ट्री प्रबंधन से की थी, लेकिन उन्होंने इस कमजोर बेल्ट को नहीं बदला, जिसके कारण हादसा हो गया. मोदीनगर ACP अमित सक्सेना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.