अमेठी में देर रात भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में छह लोगों की मौत; चार की हालत गंभीर
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

अमेठी में देर रात भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में छह लोगों की मौत; चार की हालत गंभीर

अमेठी में देर रात भीषण सड़क हादसा

अमेठी में देर रात भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में छह लोगों की मौत; चार की हालत गंभीर

यूपी के अमेठी जिले में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. ये हादसा अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज इलाके में हुआ.

जानकारी के मुताबिक रविवार की आधी रात के बाद करीब 12.15 बजे बारात से लौट रही बोलेरो सड़क हादसे का शिकार हो गई. रायबरेली जिले के नसीराबाद इलाके में गई बारात से लौट रही बोलेरो में कुछ बच्चे भी सवार थे. बोलेरो गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई.

तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. दो वाहनों के टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े. मौके पर पहुंचे लोगों ने बोलेरो में फंसे घायलों को निकालने की कोशिशें शुरू कर दीं और हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो से सभी को निकलवाकर उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचवाया जहां चिकित्सकों ने छह को मृत घोषित कर दिया. चार अन्य घायलों का उपचार जारी है. सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की वजह तेज रफ्तार होने की आशंका जताई जा रही है.