श्री दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को दीपावली पर्व का भव्य आयोजन किया गया

श्री दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को दीपावली पर्व का भव्य आयोजन किया गया

A Grand Celebration of Diwali was Organised

A Grand Celebration of Diwali was Organised

A Grand Celebration of Diwali was Organised: श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 27–B, चंडीगढ़ में 20 अक्तूबर 2025, सोमवार को दीपावली पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इसके अगले दिन, 21 अक्तूबर 2025 को भगवान महावीर स्वामी का  2552 वां निर्वाण महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक से हुआ।
मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा — श्री मांगी लाल जैन परिवार द्वारा एवं द्वितीय अभिषेक एवं शांतिधारा — डॉ. संयोग जैन द्वारा संपन्न की गई।
भगवान महावीर स्वामी की छोटी प्रतिमा का प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा — श्री धर्मबहादुर जैन परिवार द्वारा, द्वितीय अभिषेक एवं शांतिधारा — श्री अतुल जैन (ज़िरकपुर) परिवार द्वारा संपन्न की गई।
शांतिधारा के उपरांत निर्वाण लड्डू अर्पित किए गए, जिनमें 24 किलो का विशाल निर्वाण लड्डू श्री नितिन जैन (बलटाना) द्वारा अर्पित किया गया, तथा 51 लड्डू (प्रत्येक 1 किलोग्राम) अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी को समर्पित किए गए। इसके अलावा सैंकड़ों श्रावकों  द्वारा छोटे लड्डू अर्पित किये गए। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की ओर से श्री किशोरीलाल जैन, श्री प्रदीप जैन, पंडित संदीप जैन एवं अन्य श्रद्धालुओं ने अध्यक्ष श्री धर्मबहादुर जैन के साथ मिलकर भगवान को लड्डू अर्पित किया। 
निर्वाण लड्डू जैन धर्म में अत्यंत पवित्र और शुभ प्रतीक माने जाते हैं। इसका संबंध भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस (दीपावली) से जुड़ा हुआ है। जब भगवान महावीर ने मोक्ष प्राप्त किया, तब सभी देवों ने आनंद और उल्लास व्यक्त करने के लिए ‘निर्वाण लड्डू’ अर्पित किए। तब से सभी जैन मंदिरों  में निर्वाण दिवस या किसी अति शुभ धार्मिक अवसर पर निर्वाण लड्डू चढ़ाने की प्रथा चलती आ रही है। 
इसके कुछ सांकेतिक अर्थ भी हैं -लड्डू का गोल आकार आत्मा की पूर्णता और अनंतता को दर्शाता है।- मिठास  आत्मा की निर्मलता और आनंद का प्रतीक है।-
अर्पण की भावना आत्म-त्याग और मोक्ष मार्ग की साधना का संदेश देती है।
पूरे मंदिर परिसर में भक्ति, शांति और पवित्रता का वातावरण रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक के इस पावन अवसर पर सहभागिता की ,कार्यक्रम का संचालन श्री दिगंबर जैन सोसायटी, चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुआ —अध्यक्ष: श्री धर्मबहादुर जैन, उपाध्यक्ष: एडवोकेट आदर्श जैन,महामंत्री: श्री संतकुमार जैन,कोषाध्यक्ष: श्री राजाबहादुर सिंह जैन,सदस्यगण: श्री करुण जैन, श्री शरद जैन, श्री रमेश जैन, श्री विजय जैन ,श्री दामोदर जैन एवं अन्य सक्रिय सदस्य।  
शाम के समय दीप प्रज्वलन, भक्ति गीतों एवं आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान महावीर स्वामी के उपदेश — “क्षमा, करुणा और सत्य” का संदेश आत्मसात किया।