राजस्थान से लौट रहे परिवार की गाड़ी ट्रक से टकराई, डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता, महिला की मौत, 3 जख्मी

Roda Accident in Rajsthan
सेक्टर 21 स्थित फ्लाईओवर के नीचे रोंग साइड से आया ट्रक
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Roda Accident in Rajsthan: राजस्थान के बागड़ जिला स्थित मेले से कालका मंदिर में दर्शन करके लौट रहे एक परिवार की गाड़ी की सेक्टर 21 के फ्लाईओवर के नजदीक रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक में घुसी गाड़ी को चालक करीब एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस भयंकर सड़क हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई और 2 अन्य महिलाओं समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें लगी। सभी का सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान कमलेश के रूप में हुई। परिवार के सदस्य जसवंत सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह उनके चाचा का बेटा है। वे पंचकूला सेक्टर 20 स्थित कुंडी गांव में रहते हैं। परिवार के सदस्य राजस्थान के बागड़ स्थित मेले से लौट कर कालका माता मंदिर में माथा टेक कर कुंडी में अपने घर जा रहे थे। स्विफ्ट गाड़ी में परिवार के 6 लोग सवार थे। जिनमें केशो देवी, हरदीप सिंह, कमलेश और सुषमा देवी के अलावा एक महिला और बेटी सवार थे। जीरकपुर से आते समय गाड़ी जैसे ही सेक्टर 21 के फ्लाईओवर से नीचे उतरी तभी गलत दिशा आ रहे ट्रक के ब्रेक लगाते ही गाड़ी ट्रक के नीचे घुस गाइज जिसमें कार का बोनट ट्रक के हिस्से में घुस गया। भयानक टक्कर के बाद भी ट्रक चालक गाड़ी को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया और अचानक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को देकर गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला और सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिवार के सभी लोगों को गंभीर चोटें आने पर काफी खून बह गया था। वहां डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। दो महिलाओं एक युवक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके ट्रक चालक की तलाश करनी शुरू कर दी है।