A big step towards the end of the Fazilka bus stand case

फाजिल्का बस स्टैंड का मामला ख़त्म होने की ओर बड़ा कदम, देखें परिवहन मंत्री ने क्या दी हिदायतें

A big step towards the end of the Fazilka bus stand case

A big step towards the end of the Fazilka bus stand case

परिवहन मंत्री द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दोनों स्थानों की कीमतें तुरंत तय करने के निर्देश

फ़ाज़िल्का शहर से बस अड्डा बाहर आने से ट्रैफिक़ की समस्या होगी हल

सरहदी क्षेत्र के लोगों को मिलेंगीं बेहतर बस सफर सहूलतें

A big step towards the end of the Fazilka bus stand case- (Punjab Transport Minister) पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने (Fazilka) फ़ाज़िल्का के नये (Bus Stand) बस स्टैंड को जल्द से जल्द सुचारू ढंग से चलाने का हल निकालते हुये इसको (Transport Department) परिवहन विभाग को तबदील करने के लिए कार्यवाही करने की हिदायत की है।

लम्बे समय से ख़स्ता हाल की ओर बढ़ रहे (New Bus Stand) नये बस स्टैंड को चलाने सम्बन्धी (Punjab Civil Secretariat) पंजाब सिविल सचिवालय में परिवहन और स्थानीय निकाय विभागों सहित (District Administration) ज़िला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग के दौरान (Cabinet Minister) कैबिनेट मंत्री ने कहा कि (CM Bhagwant Maan) मुख्यमंत्री भगवंत मान की (Punjab Government) सरकार लोगों के पैसे को इस तरह बर्बाद नहीं होने देगी।

मीटिंग के दौरान फ़ैसला लिया गया कि (Local Government Department) स्थानीय निकाय विभाग द्वारा (New Bus Stand) नये बस स्टैंड और (Transport Department) परिवहन विभाग द्वारा पुराने (Bus Stand) बस स्टैंड के स्वामित्व एक-दूसरे को तबदील किये जायेगे। मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि वह जल्द से जल्द जगह तबदील करने के संबंधी कार्यवाही करें और अधिक कीमत दूसरे विभाग को तुरंत (Transffer) ट्रांसफर करके इस मामले का निपटारा किया जाये।

(Transport Minister) परिवहन मंत्री ने कहा कि बसों के नये बस अड्डे में तबदील होने से शहर में ट्रैफिक़ की समस्या हल हो जायेगी और शहर निवासी बेहतर सफर सहूलतों का फ़ायदा ले सकेंगे।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि (Transport Department) परिवहन विभाग को बस स्टैंड तबदील करने के बाद अगले चरण के दौरान वहां ज़रूरी सहूलतें जैसे बसों के लिए वर्कशॉप और (Diesel Pump) डीज़ल पंप लगाने की योजना भी बनायी जायेगी।

 

यह भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: