Taliban has given assurance, no terrorist activity is allowed against Pakistan from Afghanistan: Qureshi
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

तालिबान ने दिया आश्वासन,पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान से किसी आतंकवादी गतिवधि की अनुमति नहीं : कुरैशी

तालिबान ने दिया आश्वासन,पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान से किसी आतंकवादी गतिवधि की अनुमति नहीं : कुरैशी

Taliban has given assurance

Taliban has given assurance: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि तालिबान ने इस बात का आश्वासन दिया है कि अफगानिस्तान की सरजमीं से किसी भी आतंकवादी संगठन को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जाएगी।

श्री कुरैशी ने काबुल में अपने एक दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तालिबान ने यह स्पष्ट कह दिया है कि न तो प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और न ही प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के लिए अफगानिस्तान की धरती का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य अफगानिस्तान के लिए एक समन्वित क्षेत्रीय दृष्टिकोण उत्पन्न करना था। श्री कुरैशी ने कहा कि तालिबान को बताया गया कि किस तरह से पाकिस्तान पूरी दुनिया से अफगानिस्तान में सहायता कार्यक्रमाें के लिए आग्रह कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की जा रही है कि इस देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त होने से बचाए।

संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान को 5 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (28 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक) राशि की मानवीय सहायता प्रदान किए जाने की बात भी कही।विभिन्न मंत्रालयों और संस्थानों के प्रतिनिधियों वाला एक स्तरीय प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री के साथ उनके अफगान दौरे पर था, जिसने दोनों देशों के बीच व्यापार और यात्रा के मुद्दों को संबोधित करने के लिए विभिन्न योजनाओं और पहलों पर बात की।

श्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा अब व्यवसायिक गतिविधियों के लिए हमेशा दिन-रात खुली रहेंगी और इसके साथ ही अफगान व्यावसायियों को आगमन पर वीजा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवा संबंधी मुद्दों या किसी आपातकालीन स्थिति के लिए भी यात्रियों को आगमन पर वीजा दिया जाएगा। उन्हें अब इसके लिए पहले की तरह लंबी प्रक्रियाओं का पालन नहीं करना होगा।