जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस, किसानों से हाथापाई
BREAKING
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 3 की मौत; बाढ़ आने से तबाही, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया, राहत कार्य जारी देश में 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ; संसद में बोले कृषि मंत्री शिवराज चौहान, कहा- आय दोगुना से अधिक हुई झारखंड हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक; देवघर में बस की ट्रक से टक्कर हुई, हादसे में 18 कांवड़ियों की हुई दर्दनाक मौत पहलगाम हमले के 3 आतंकी ढेर; संसद में गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान, 'ऑपरेशन महादेव में सेना ने किया खात्मा, 26 लोगों को मारा था साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी पर खुलता यह मंदिर; उज्जैन के 'नागचंद्रेश्वर' में शिव का दुर्लभ रूप, दर्शन मात्र से कालसर्प दोष कट जाता

जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस, किसानों से हाथापाई

जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस

जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस, किसानों से हाथापाई

मेरठ जिले के गूमी गांव के निकट बुधवार को साढ़े बारह बीघा जमीन पर कब्जा लेने पहुंची पुलिस और अफसरों को किसानों ने घेर लिया। अफसरों व किसानों की तीखी नोंकझोंक हुई। हाथापाई भी हुई। किसान जेसीबी पर चढ़ गए और महिलाएं आगे लेट गईं। कई घंटे हंगामा चला, जिसके बाद अफसर और पुलिस की टीम बैरंग लौट गई।

कई साल पहले हवाई पट्टी के पास एमडीए ने वन विभाग से 12.5 बीघा जमीन ली थी। इसके एवज में दूसरी जगह जमीन देने के लिए वन विभाग से कहा था। बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा एमडीए से जमीन की मांग की गई। इसके बाद, बुधवार को एमडीए और वन विभाग के अफसर जेसीबी लेकर गूमी गांव के समीप पहुंचे और जमीन पर जेसीबी चलवा दी।

कार्रवाई के दौरान, किसान लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। अफसरों से तीखी नोंकझोंक हुई। किसानों ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाते हुए दावा किया कि उक्त जमीन किसानों की है। मामला बिगड़ता देख अफसर और पुलिस बैरंग लौट गई। भाकियू नेता डा. अमरवीर सिंह, लक्ष्मण, सुभाष, मदनपाल, हीनू सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे। वहीं, प्राधिकरण सचिव चंद्रपाल तिवारी का कहना है कि एमडीए की कोई टीम कब्जा दिलाने नहीं गई थी।