Mayawati will start election campaign from Taj city Agra
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

ताज नगरी आगरा से मायावती करेंगी चुनावी अभियान का आगाज

Mayawati

Mayawati will start election campaign from Taj city Agra

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती बुधवार को आगरा से उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगी।

आगरा शहर के कोठी मीना बाजार में मायावती मंडल स्तरीय चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगी। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि आगरा में अपनी पहली चुनावी सभा में कोरोना प्रोटोकाल और आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन किया जायेगा। जनसभा में आगरा मण्डल के अन्तर्गत जिलों के सभी पार्टी उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि बसपा विधानसभा का यह आम चुनाव सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर लड़ रही है। पार्टी ने अब तक पांचवें चरण तक के चुनाव के लिये अपने 293 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है जिसमें सोशल इंजीनियरिंग को वरीयता दी गयी है। अब तक घोषित उम्मीदवारों में सवर्णों को 81, अनुसूचित जाति को 63, अन्य पिछड़ा वर्ग को 80 एवं 69 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

पार्टी का दावा है कि वह विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव मैदान पर है और सरकार बनने पर विकास व प्रगति के हिसाब से यूपी की तस्वीर व तकदीर बदल डालने के वादा जनता से है।