punjab chief minister said

केजरीवाल पंजाब में चुनाव को देखते हुये उद्योगपतियों से कर रहे झूठे वादे: मुख्यमंत्री

केजरीवाल पंजाब में चुनाव को देखते हुये उद्योगपतियों से कर रहे झूठे वादे: मुख्यमंत्री

punjab chief minister said

punjab chief minister said: पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उद्योगपतियों से झूठे वादे कर रहे हैं ।

साल 2022 की विधान सभा चुनावों की ख़ातिर उद्योगपतियों के साथ किए झूठे वादे करने के लिए आम आदमी पार्टी के कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का मज़ाक उड़ाते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि केजरीवाल कोरे झूठों के आधार पर खोखले दावे कर रहे हैं।

श्री चन्नी ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने पंजाब आकर खोखला वादा किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में यदि आप सत्ता में आई तो राज्य को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देगी। शायद श्री केजरीवाल यह नहीं जानते कि पंजाब सरकार लोगों को पहले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर रही है। यही नहीं उनकी सरकार राज्य भर में इंस्पेक्टरी राज को पहले की ख़त्म कर चुकी है। केंद्रीय निरीक्षण प्रणाली के द्वारा साढ़े चार सालों में साझे तौर पर 17,589 बार निरीक्षण किया जा चुका है।

श्री चन्नी ने बताया कि इसी तरह उद्योग को आगामी नोटिस देकर निरीक्षण स्थापना और अफसरों की कम्प्यूट्रीकरण से चुनाव करने, काम, बॉयलजऱ्, कानूनी, मौसम विभाग और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का साझा निरीक्षण, निरीक्षण की रिपोर्ट 48 घंटों के अंदर अपलोड करने और औद्योगिक ईकाइयों की जोखिम आधारित निरीक्षण करने समेत कई कदम उठाए गए, जिससे उद्योग को सुविधाएं दी जा सकें।

वैट रिफंड को लेकर श्री केजरीवाल के गैर जिम्मेदाराना बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में राज्य में उद्योगपतियों को 1700 करोड़ रुपए का वैट रिफंड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और इस सितम्बर के अंत तक 70 करोड़ रुपए ही बकाया हैं। मोबाइल विंग की संख्या 14 से घटाकर 7 कर दी है जिनको आबकारी विभाग के बेहतरीन अफसरों द्वारा चलाया जा रहा है। इसके साथ टैक्स और जुर्माने में ज़ब्त किए वाहनों में 95 प्रतिशत से अधिक नतीजे आए हैं, क्योंकि योग्य रजिस्टर्ड करदाताओं को परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि पीएसआईईसी ने पिछले साढ़े चार सालों के दौरान कंक्रीट सडक़ें, वॉटर सप्लाई लाईन का पुनर्धार करने, स्ट्रीट लाईटों, सीवरेज के निपटारे आदि प्रदान करने के लिए लगभग 95 करोड़ रुपए ख़र्च किए हैं, जिससे राज्य में उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित बनाया जा सके। नए फोकल प्वाइंट्स हाई टैक साइकिल वैली, धनानसू, लुधियाना और नाभा के विकास के लिए भी लगभग 108 करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं।

श्री केजरीवाल के पंजाब में सत्ता में आने पर हफ़्ता प्रणाली /गुंडा टैक्स को ख़त्म करने के बारे में श्री चन्नी ने कहा कि पंजाब में ऐसी कोई प्रणाली मौजूद नहीं है। उनकी सरकार ने पहले ही ट्रक यूनियनों को ख़त्म करके एकाधिकारी को रोकन के लिए पहलकदमी की है, जिसकी उद्योग द्वारा सराहना की गई है।

इसी तरह एम.एस.ई.एफ.सी. का गठन किया गया जिससे एम.एस.एम.ई. एक्ट के अंतर्गत बकाया अदायगी से निपटाये जा सके जिसमें उद्योग के साथ जुड़ी पक्ष ही हिस्सेदार हैं। ऐसे बेतुके वादे आप पार्टी को सत्ता में आने में मददगार नहीं होंगे । राज्य के विकास और इसके लोगों की भलाई के लिए सिर्फ़ दूर-दूर से ही चिंतित हैं और उनकी आँख सिर्फ़ पंजाब के वोट बैंक पर है। श्री केजरीवाल को गलतफहमी है जो वह दिन में सपने देख रहे हैं और पंजाब के लोगों को झूठे सपने दिखा कर गुमराह कर रहे हैं लेकिन पंजाब के बुद्धिमान लोग उनको हरा कर बाहर का रास्ता दिखाऐंगे।