Harish Rawat latest tweets on Congress

लो हरीश रावत हुए बागी... बोले- मुझसे मुंह फेरा जा रहा, अब बहुत हो गया... नया साल कोई रास्ता दिखा दे

Harish Rawat latest tweets on Congress

Harish Rawat latest tweets on Congress

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है| खबर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से जुड़ी हुई है| हरीश रावत अब अपनी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ बागी नजर आ रहे हैं| दरअसल, हरीश रावत ने बुधवार दोपहर को एक के बाद एक सिलसिलेवार तीन ट्वीट किये| इन ट्वीट्स में रावत ने भले ही खुलकर अपने अंदर की बातों को बयां न किया हो लेकिन कांग्रेस हाई कमान पर उनके गर्म और बिगड़े तेवर की झलख कहीं न कहीं देखने को मिल रही है|

मुझसे मुंह फेरा जा रहा....

बतादें कि, अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होना है| जहां इसी को लेकर रावत ने अपना पहला ट्वीट किया और लिखा - है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। 

अब बहुत हो गया रावत .....

अपने दूसरे ट्वीट में रावत ने लिखा - जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है! 

नया साल कोई रास्ता दिखा दे ...

इधर, अपने आखिरी ट्वीट में रावत ने लिखा - फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

राजनीति में खलबली .....

बरहाल, रावत के इन ट्वीट्स ने सर्दी के इस मौसम में राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है| राजनीति में यह खलबली मची हुई है कि रावत ने अचानक इस प्रकार के ट्वीट्स क्यों किये? फिलहाल तो रावत के इन ट्वीट्स के मायने आने वाले समय में साफ तौर पर सबके सामने आ सकते हैं|