पहली बार इस खिलाड़ी ने जीती पर्पल कैप

पहली बार इस खिलाड़ी ने जीती पर्पल कैप, दो रिकॉर्ड बनाते हुए जमकर चटकाए विकेट

पहली बार इस खिलाड़ी ने जीती पर्पल कैप

पहली बार इस खिलाड़ी ने जीती पर्पल कैप

नई दिल्ली। आइपीएल 2021 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने गेंद का जादू हर टीम के खिलाफ बिखेरा और सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप के विनर बने। आइपीएल 2021 के इस सीजन में कई दिग्गज गेंदबाज शिरकत कर रहे थे और उन सबको पीछे छोड़ते हुए हर्षल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर कमाल की उपलब्धि अपने नाम की। हर्षल पटेल साल 2012 से आइपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन इस सीजन में उन्होंने अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया और सीजन के बेस्ट गेंदबाज का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

हर्षल पटेल ने जीता पर्पल कैप

आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए जबरदस्त गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किए। आरसीबी इस सीजन में प्लेआफ तक पहुंची थी और टीम के यहां तक पहुंचाने में हर्षल की बड़ी भूमिका रही थी। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को केकेआर के हाथों हार मिली और इस टीम का सफर यहीं पर खत्म हो गया था, लेकिन हर्षल ने खूब प्रभावित किया। इस सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो े कमाल का रहा। 

हर्षल पटेल ने आइपीएल 2021 में दमदार गेंदबाजी करते हुए 15 मैचों में कुल 32 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकानामी रेट 8.14 का जबकि औसत 14.34 का रहा। इस सीजन में उन्होंने एक मैच में चार विकेट लेने का कमाल एक बार जबकि एक मैच में पांच विकेट लेने का कमाल भी एक बार किया। उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा। हर्षल के आइपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस लीग में 63 मैचों में 78 विकेट लिए हैं और इस सीजन में अपने आइपीएल करियर की बेस्ट गेंदबाजी भी की। आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली के गेंदबाज आवेश खान रहे और उन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट लिए तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में 21 विकेट लिए और तीसरे स्थान पर रहे।

आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 5 गेंदबाज-

हर्षल पटेल- 32 विकेट

आवेश खान- 24 विकेट

जसप्रीत बुमराह- 21 विकेट

मो. शमी- 19 विकेट

वरुण चक्रवर्ती- 18 विकेट