कांग्रेस ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, हरीश रावत बोले, जनरल रावत के गांव तक पहुंचाएंगे सड़क

कांग्रेस ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, हरीश रावत बोले, जनरल रावत के गांव तक पहुंचाएंगे सड़क

कांग्रेस ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, हरीश रावत बोले, जनरल रावत के गांव तक पह

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देकर कहा कि कांग्रेस जनरल रावत के सभी सपनों को साकार करेगी। कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनते ही कांग्रेस सबसे पहले जनरल रावत के गांव तक सड़क बनाएगी। आपको बता दें कि पौड़ी जिले में जन्मे सीडीएस रावत के गांव सैंणा में अभी तक सड़क नहीं बन पाई है। 

गरुवार को देहरादून में राजीव भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जनरल रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शुक्रवार को दिल्ली जाकर भी जनरल रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। कहा कि सरकार बनते ही जनरल रावत के गांव में एक उच्च शिक्षण संस्थान भी खोला जाएगा। कहा कि वह और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 11 दिसंबर को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि देंगे।

गोदियाल ने घोषणा की है कि उत्तराखंड के पांचाें प्रयागों में भी जनरल रावत के नाम से विशेष पूजा-अर्चना भी की जाएगी। कहा कि हम सभी के लिए यह बहुत गर्व की बता है कि उत्तराखंड हमेशा से ही शहीदों के बलिदान के देशभर में जाना जाता है। रणभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणाें का बलिदान देना वीर भूमि का इतिहास रहा है।