पेपर लीक गिरोह का पर्दाफ़ाश

हरियाणा से बड़ी ख़बर पेपर लीक गिरोह का पर्दाफ़ाश

हरियाणा से बड़ी ख़बर पेपर लीक गिरोह का पर्दाफ़ाश

पेपर लीक गिरोह का पर्दाफ़ाश

पानीपत (मदन बरेजा): हरियाणा से एसटीएफ की सयुक्त टीम ने आईआईटी सहित अन्य सरकारी ऑनलाइन परीक्षाओं मे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैक कर परीक्षा पास करवाने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ़्तार किया हे ! आरोपितों की पहचान अशोक उर्फ शोकी, मोनू व आशीष निवासी गोरड सोनीपत, आकाश निवासी जयपुर, गोरी निवासी कोंडला दोसा राजस्थान व आकाश निवासी मोतीनगर जयपुर के रूप मे हुई...

इसकी जानकारी देते हुए पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया  की ऑनलाइन परीक्षाओं मे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैक कर परीक्षा उत्तीर्ण करवाने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए सोनीपत व गुरूग्राम एसटीएफ की टीम काफी समय से सघंन प्रयासरत्त थी। टीम ने विभिन्न पहलुओं पर छानबीन करते हुए विशेष सुचना मिलने पर गुरूवार को दबिश देते हुए सोनीपत से आरोपित अशोक उर्फ शोकी पुत्र रणधीर, मोनू पुत्र कर्मबीर व आशीष पुत्र नरेंद्र निवासी गोरड सोनीपत को काबू किया । 

हरियाणा से बड़ी ख़बर पेपर लीक गिरोह का पर्दाफ़ाश
          गिरोह के तीन सदस्य आकाश निवासी जयपुर, गोरी निवासी कोंडला दोसा राजस्थान व आकाश निवासी मोतीनगर जयपुर को नागपुर महाराष्ट्र से काबू किया। गिरोह के खिलाफ भिवानी व पानीपत मे आई.टी.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एक-एक मुकदमा दर्ज है।
                  एस पी ने बताया आरोपित अशोक उर्फ शोकी पर हरियाणा पुलिस की और से भिवानी मे दर्ज एक मुकदमें मे 1 लाख रुपये व मोनू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपितों का नेटवर्क हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बिहार व राजस्थान सहित अन्य कई प्रदेशो तक फैला हुआ था। आरोपित लोगों से मोटी रकम लेकर आईआईटी के साथ ही नोकरी की विभिन्न परिक्षाए पास करवाते थे। आरोपित विभिन्न परिक्षाओं मे साफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर को रिमोंट एक्सैस करके पैपर साल्व करते थे।

                      आरोपित रेलवे कर्लक, एमटीएस, नीट, एसएससी, सीएचएसएल सहित विभिन्न आनलाईन व आफलाईन परिक्षाए विभिन्न परिक्षार्थियों से मोटे पैसे लेकर उतीर्ण करवा चुके थे। आरोपित पिछले करीब 5/6 वर्षो से इस अवैध कार्य को अंजाम देने मे जूटे थे । आरोपितों ने विभिन्न स्थानों पर लैब बना रखी है जिनमे से एक पानीपत मे टोल प्लाजा के नजदीक एपीट इंजिनियरिंग कालेज मे है ।

                     गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित अशोक उर्फ शोकी, मोनू व आशीष निवासी गोरड सोनीपत को पानीपत माननीय न्यायालय मे पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। वही आरोपित आकाश निवासी जयपुर, गोरी निवासी कोंडला दोसा राजस्थान व आकाश निवासी मोतीनगर जयपुर को नागपुर से गिरफ्तार कर एसटीएफ की टीम लेकर आ रही है। 

              गिरोह मे शामिल अन्य सदस्यों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा, एसटीएफ की टीम हर प्रकार से मामलें में अनुसंधान कर रही है।