9 killed in Delhi blast: Haryana on high alertदिल्ली ब्लास्ट में 9 की मौत: हरियाणा में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टिया रद्द

दिल्ली ब्लास्ट में 9 की मौत: हरियाणा में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टिया रद्द

9 killed in Delhi blast: Haryana on high alert

9 killed in Delhi blast: Haryana on high alert: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक विस्फोट में 9 लोगों की मौत के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गुरुग्राम सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें जिले से बाहर जाने से पहले अनुमति लेने को कहा गया है।

दिल्ली से सटे झज्जर, गुरुग्राम और सोनीपत जिलों की सीमाओं पर वाहनों की गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि दिल्ली की घटना के मद्देनजर हरियाणा हाई अलर्ट पर है। उन्होंने लोगों से शांत रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की सूचना डायल 112 पर देने का अनुरोध किया।

DGP ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाकों में मौजूद हैं। अंतर-राज्यीय सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सार्वजनिक परिवहन, पार्किंग क्षेत्र, होटल और धर्मशालाओं की भी जांच की जा रही है। NCR जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

फरीदाबाद जिले के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस शहर के विभिन्न हिस्सों में गश्त कर रही है। झज्जर की पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने DGP के आदेशों का हवाला देते हुए सभी SHO, CIA यूनिट और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने वाली टीमों को अलर्ट करने की बात कही।

पानीपत के DSP सतीश वत्स ने बताया कि दिल्ली से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है और पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है। पानीपत GRP थाना प्रभारी चंदन सिंह ने ट्रेनों और स्टेशन पर यात्रियों की चेकिंग की जानकारी दी। अंबाला RPF इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि मुख्यालय से मिले अलर्ट के बाद अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।