पुलिस की जुआरियो पर सख्त कार्रवाई : जुआ खेलते 9 आरोपी काबू, 2.85 लाख रुपये राशि बरामद

पुलिस की जुआरियो पर सख्त कार्रवाई : जुआ खेलते 9 आरोपी काबू, 2.85 लाख रुपये राशि बरामद

Police takes strict action against gamblers

Police takes strict action against gamblers

Police takes strict action against gamblers: पंचकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह(Deputy Commissioner of Police Panchkula Mr. Sumer Pratap Singh) के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध असामाजिक गतिविधि(illegal antisocial activity) जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई(strong action) की जा रही है जिस कार्रवाई में आज रविवार को थाना प्रबंधक चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज मंदीप सिंह ढाण्डा की अगुवाई में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों पर की कडी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियो को 2 लाख 85 हजार रुपये की जुआ राशि के साथ गिरफ्तार किया गया ।

Police takes strict action against gamblers

गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान रवि पुत्र चरण सिह वासी गांव चौहान जोसी राई सोनीपत, ईतंजार अली पुत्र हसीम अली गाँव धन्देडा जिला मुजफरनगर, मुकीम अली पुत्र फारुक वासी धन्देडा जिला मुजफरनगर उतर प्रदेश, नशीफ उर्फ अहमद पुत्र यासीन वासी गाँव सिकरेडा जिला मुजफरनगर , ईखलाक उर्फ सन्नी पुत्र सलाऊदीन वासी गाँव धन्देडा जिला मुजफरनगर , औम प्रकाश पुत्र निशाल सिंह वासी गांव बडी रोड गन्नोर सोनीपत, समीम पुत्र शहीद वासी गाँव भुडाना जिला मुजफरनगर उतर प्रदेश, साजिद पुत्र ईदरीश अली वासी शेर नगर जिला मुजफरनगर उतर प्रदेश तथा अजमल उर्फ मौहम्मद पुत्र मौहम्मद इशला गाँव धन्धेडा जिला मुजफरनगर उतर प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से कुल 2 लाख 85 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की गई ।

Police takes strict action against gamblers

जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 19 मार्च 2023 को पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ मन्दीप सिंह ढाण्डा अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव मान्कया रामगढ के पास मौजूद थी तभी पुलिस का गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त 9 आरोपी गाँव मान्कया के पास बनें कोठे में बडी भारी रकम के साथ जुआ खेल रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें मौका पर जाकर कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास अलग-अलग मात्रा में जुआ राशि बरामद की गई । जो आरोपियों से कुल 2.85 लाख रुपये की जुआ राशि बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिनको आज पंचकूला कोर्ट में पेश करके बेल दे दी गई।

यह पढ़ें:

चौकी प्रभारी व पटवारियों समेत 5.10 लाख रुपये की रिश्वत लेते चार गिरफ्तार

जिला पुलिस ने 20 घन्टे के अंदर जेल से भागने के आरोपी को किया गिरफ्तार

Haryana : विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान करना हर सदस्य का परम कर्तव्य : मुख्यमंत्री