89 daughters of the state won the top-10, 55 girls from government schools

टॉप-10 में प्रदेश की 89 बेटियों ने मारी बाजी, 55 लड़कियां सरकारी स्कूलों की

89 daughters of the state won the top-10, 55 girls from government schools

89 daughters of the state won the top-10, 55 girls from government schools

शिमला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को जमा दो की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने जमा दो के वार्षिक परिणामों में बाजी मारी है। इस बार के परीक्षा परिणामों में प्रदेश की 89 लड़कियों ने टॉप-10 में अपना नाम दर्ज किया है और अपना स्थान हासिल कर लिया है। इसमें सरकारी स्कूलों की लड़कियों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोडक़र प्रदेश में अपने नाम के साथ-साथ सरकारी स्कूलों का भी नाम रोशन किया, जिसमें 55 लड़कियां सरकारी स्कूल व 34 लड़कियां प्राइवेट स्कूल की है। उधर, प्रदेश के केवल 21 लडक़े ही अपना नाम टॉप में दर्ज करवा पाए है।

जमा दो की तीनों स्ट्रीमों में साइंस में 23 छात्राओं व 13 छात्र टॉप में रहे, कॉर्मस में 21 छात्राओं व तीन छात्रों और आर्ट में 45 छात्राओं व पांच छात्र टॉप में रहे। प्रदेशभर की तीनों स्ट्रीमों के वार्षिक परिणामों में छात्रााएं ही टॉप पर रही। तीनों स्ट्रीमों में से साइंस स्ट्रीम में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली जीएसएसएस घनेरी की ओजस्विनी उपमन्यु ने 500 में से 493 अंक हासिल किए, जो 98.6 प्रतिशत है। कॉर्मस में जीएसएसएस सराहन की वंृदा ठाकुर ने 492 अंक हासिल कर 98.4 प्रतिशत प्राप्त हुए। आर्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली डीएवी स्कूल ऊना की तरनीजा शर्मा रही। तरनीजा ने 487 अंक हासिल कर 97.4 प्रतिशत रेशो से टॉप किया। इसके अलावा प्रदेश की 37 लड़कियों ने प्रदेशभर में खुद को टॉप 10 में शामिल किया है और केवल 12 लडक़े ही टॉप 10 में शामिल हो पाए है।

इन होनहार बेटियों का रहा दबदबा

बोर्ड की ओर से घोषित परिणामों में प्रदेश की 37 लड़कियों ने टॉप-10 में आकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसमें जिला ऊना की ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 प्रतिशत से पहला स्थान, जिला सिरमौर की वृंदा ठाकुर ने 98.4 प्रतिशत से दूसरा स्थान, ऊना की कनुप्रिया ने 98.2 प्रतिशत से तीसरा स्थान, चौथे स्थान पर सिरमौर की अनिशा ने 98 प्रतिशत, पांचवे स्थान पर मंडी की शिवांगी ने 97.8 प्रतिशत, छठे स्थान पर कांगड़ा की राशी, स्वेता देवी, ऊना की अंकिता, हमीरपुर की आशा पटियाल ने 97.6 प्रतिशत, सातवें स्थान पर ऊना की तरनीजा शर्मा, सोलन की मीनाक्षी, मंड़ी की दिव्या ज्योति, शिमला की नूपुर ज्योति, शिमला की नूपुर कैंथ ने 97.4 प्रतिशत हासिल किया। आठवें स्थान पर शिमला की निहारिका ठाकुर, मंडी की साक्षी शर्मा, सोलन की खुशी राजदेव, मंडी की उमंग, नौवें स्थान पर मंडी की सुहानी, हमीरपुर की सानिया, ऊना की वरिंदिका, बिलासपुर की कीर्ति शर्मा, शिमला की कशिश, कांगड़ा की नवजोत कौर, ऊना की कशिश, हमीरपुर की भूमिका ठाकुर, मंडी की आरती, शिमला की कनिका, तम्मना, मंडी की कुमारी कनिका, ऊना की करणप्रित कौर रही। उधर, बिलासपुर की अर्शिया ठाकुर, मंडी की इशु पटियाल, सिरमौर की वंशिका, ऊना की तनवी, ऊना की आकृति जसवाल, शिमला की मीनाक्षी पांडे, मंडी की शिवांजली दसवें स्थान पर रहे।