LPT मलपुर बद्दी के परिसर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

LPT मलपुर बद्दी के परिसर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

LPT मलपुर बद्दी के परिसर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

LPT मलपुर बद्दी के परिसर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

बद्दी। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड मलपुर बद्दी के परिसर में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र खन्ना (प्लांट हेड) द्वारा ध्वजारोहण किया गया  जिसमें  अन्य वरिष्ठ अधिकारी श्री पुनीत कुमार, कमल वर्मा, तपन कुमार प्रमाणिक, उमेश शर्मा और श्री अनिल कुमार थंडेसरी एवं पवन कंबोज  भी उपस्थित थे और इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। नरेन्द्र खन्ना (प्लांट हेड) ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और सभी से कोविड-19 नियमों का पालन करने का अनुरोध किया । इस अवसर पर कर्मचारियों और उनके बच्चों ने नृत्य किया जिसमें सभी कोविड 19 नियमों का पालन किया गया । परिसर में उपस्थित सभी लोगों को मिठाई  वितरित की गई और सभी बच्चों को उपहार दिए गए।