बिस्किट दिलाने के बहाने 7 साल की बच्ची की रेप के बाद की थी हत्या, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

बिस्किट दिलाने के बहाने 7 साल की बच्ची की रेप के बाद की थी हत्या, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

Rape Accused Sentenced to Death

Rape Accused Sentenced to Death

सोनभद्र: Rape Accused Sentenced to Death: सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र में लगभग दो वर्ष पहले सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म(Rape) के बाद हत्या करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट(Special Judge Pasco Act) ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई. फांसी की सजा(Sentence to death) सुनते ही आरोपी रोने लगा. वहीं, पीड़ित परिजन अदालत के इस फैसले से खुश नजर आये और कोर्ट व जज का धन्यवाद देते हुए अपने बच्ची के साथ हुए इस घटना पर बच्ची को याद किया.

बीजपुर थाना क्षेत्र में दो वर्ष पहले एक 7 वर्षीय मासूम को बिस्कुट दिलाने के बहाने जंगल मे ले जाकर दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी शिवम ने मासूम के शव को नाले में फेंक दिया था. घटना के बाद परिजनों व पुलिस के साथ आरोपी खुद मासूम के शव को खोजने में सहयोग करता रहा पर आरोपी के हाव भाव से परिजनों को शक हुआ तब परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूछताछ की.

जिसके बाद आरोपी शिवम ने अपना गुनाह कबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्य इकठ्ठा करते हुए पॉस्को एक्ट के तहत अच्छी पैरवी की जिसका नतीजा आज देखने को मिला. मामले में पीड़ित के वकील दिनेश अग्रहरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य इकठ्ठा किये. आरोपी के बालों व बच्ची के शव पर आरोपी के मिले बालों का डीएनए टेस्ट करवाया गया. अन्य साक्ष्यों से आरोपी बच नहीं पाया, जिसका नतीजा रहा कि पॉस्को एक्ट के विशेष अदालत ने न्याय करते हुए आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा सुनाई है.

मृतक मासूम के माता व पिता का कहना है दो वर्ष में आरोपी को फांसी की सजा होना इंसाफ के घर देर है, अंधेर नहीं. आज मेरी बच्ची को सच्चा न्याय मिल है. आरोपी ने जघन्य अपराध किया मेरी बेटी के साथ रेप करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव नाले में फेंक दिया था. हम इस न्याय से खुश है पुलिस ,जज व भगवान का सक्रिय अदा करते हैं.

यह पढ़ें: