68वां राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार समारोह-2023 नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

68वां राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार समारोह-2023 नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

68th National Railway Awards Ceremony

68th National Railway Awards Ceremony

श्री अश्विनी वैष्णव रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं/सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए रेलवे कर्मियों/जोनल रेलवे/पीएसयू को पुरस्कार/शील्ड प्रदान किए जाएंगे 

पूरे देश में 100 रेलवे कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा साथ ही क्षेत्रीय रेलवे, उत्पादन इकाइयों और पीएसयू के लिए 21 शील्ड भी प्रदान की जाएंगी।

68th National Railway Awards Ceremony: 16 अप्रैल, 1853 को भारत में पहली रेलगाड़ी चलने के उपलक्ष्य में हर साल 10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह मनाया जाता है। रेल सप्ताह के दौरान पूरी भारतीय रेल पर समारोह आयोजित किये जाते हैं। 
इस वर्ष, 68वां रेल सप्ताह केंद्रीय समारोह - अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023 का आयोजन 15 दिसंबर, 2023 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जा रहा है। 
इस समारोह के दौरान, माननीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा चयनित रेलकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। विशेष क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय रेलवे/पीएसयू को शील्ड भी प्रदान की जायेंगी ।
इस अवसर पर माननीय रेल, कोयला और खनन राज्य मंत्री, श्री रावसाहेब पाटिल दानवे,  माननीय रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ और सदस्य, सभी क्षेत्रीय रेलवे, रेलवे की उत्पादन इकाईयों और रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों के महाप्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे।
कुल मिलाकर, पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रीय रेलों, उत्पादन इकाईयों और रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों के 100 रेलवे कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर 21 शील्‍डें भी प्रदान की जाएंगी । 
यह भारतीय रेल के प्रमुख समारोहों में से एक है जहां रेलवे का पूरा सेट-अप, भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में मौजूद रहेगा। भारतीय रेल, भारत मंडपम में पहली बार इस समारोह का आयोजन करने पर गर्व महसूस कर रही है।

यह पढ़ें:

संसद में 'सुरक्षा चूक' की घटना पर बड़ा एक्शन; लोकसभा के 8 कर्मचारी सस्‍पेंड, PM Modi ने मंत्रियों के साथ बैठक की

संसद में जबरदस्त हंगामा...VIDEO; सुरक्षा चूक पर विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने जारी किया बयान

संसद में हंगामे के बीच बड़ा एक्शन; विपक्ष के 15 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड, लोकसभा के 14 तो राज्‍यसभा से 1 सांसद पर गिरी गाज