Parliament Security Breach| संसद में हंगामा; सुरक्षा चूक पर विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने जारी किया बयान

संसद में जबरदस्त हंगामा...VIDEO; सुरक्षा चूक पर विपक्षी सांसदों ने सरकार को घेरा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने जारी किया बयान

 Parliament Security Breach Ruckus Latest News Update

Parliament Security Breach Ruckus Latest News Update

Parliament Security Breach Ruckus: संसद में कल की सुरक्षा चूक की घटना को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है। विपक्ष के सांसद इस पूरी घटना पर सरकार को घेर रहे हैं। आज वीरवार को जब लोकसभा और राज्‍यसभा में कार्यवाही शुरू हुई तो इस बीच विपक्षी सांसदों ने सरकार पर हमलावर होते हुए जमकर नारेबाजी की। लोकसभा में गृह मंत्री इस्तीफा दो, इस्तीफा दो के नारे लगे। विपक्षी सांसद मांग कर रहे थे कि गृह मंत्री अमित शाह इस पूरी घटना पर बयान दें। हालांकि, इस बीच लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा चूक की घटना पर बयान जारी किया।

राजनाथ ने कहा कि, संसद में कल जो घटना घटी है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी ने उसकी निंदा की है और स्पीकर महोदय ने तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है। भविष्य में हम सभी सांसदों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चाहें वह विपक्ष के सांसद हों या सत्ता पक्ष के सभी यह ध्यान रखें कि हम ऐसे लोगों को पास न दें, जो ऐसी अराजक स्थिति पैदा कर दें। राजनाथ ने कहा कि, पुराने संसद भवन में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। सभी को मिलकर इस घटना की निंदा करनी चाहिए और मैं चाहता हूं संसद के अंदर इस मुद्दे पर इस तरह की अराजक स्थिति न पैदा की जाए।

 

स्पीकर ने कहा- सुरक्षा की जिम्‍मेदारी लोकसभा की

इधर विपक्षी सांसदों के हंगामे को शांत करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि, कल जो घटना हुई है, उससे सभी चिंतित हैं और उसे लेकर हम बेहद गंभीर है। बिरला ने कहा कि, यह पूरी घटना लोकसभा सचिवालय के अधिकार क्षेत्र में आती है। क्योंकि संसद की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सचिवालय की होती है। सरकार कभी भी लोकसभा सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती है। बता दें कि, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

तिल का ताड़ बना रहा विपक्ष

सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्षी सांसदों द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री से बयान की मांग करने पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप मढ़ना, वो तिल का ताड़ बनाएंगे। सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की है, सरकार की नहीं है इसलिए केंद्रीय गृह अमित शाह के बयान देने का कोई औचित्य नहीं बनता है।

राज्यसभा में भी हंगामा, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन सस्‍पेंड

राज्यसभा की कार्यवाही में भी आज जमकर हंगामा हुआ. इस बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर तेज गुस्सा आ गया। धनखड़ ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को 'अपमानजनक व्यवहार' के लिए सस्‍पेंड कर दिया है। डेरेक ओ ब्रायन शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए सस्पेंड रहेंगे। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।