5 players selected in National Penchak Silat Competition
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

मंडी के 5 खिलाडियो का राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए चयन

penchak-silat-martial-arts

5 players selected in National Penchak Silat Competition

Selection of 5 players of Mandi for National Penchak Silat Competition: मंडी। जिला मंडी पेंचक सिलाट एस्सोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिलास्तरीय  पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रशिक्षण (penchak silat martial arts training) शिविर टीटी हाल पडडल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण शिविर मे टेन्डिंग इवेंट फाइट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंडी जिला पेचंक सिलाट एसोसिएशन के महासचिव जोगिंद्र सिंह आज़ाद ने यह जानकारी दी।

शिविर मे 20 खिलाडी प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण / 20 players are getting training in the camp

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) मे 20 के लगभग खिलाडी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हंै जिनमे से मण्डी जिला के 5 खिलाडियो का चयन सब जूनियर और जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसमे 2 लड़किया और 3 लडके शामिल है । उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता इण्डियन पेंचक सिलाट फेडरेशन (Indian Penchak Silat Federation) द्वारा  13 से 16 जनवरी तक नंदेड, महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही है। जोगिंद्र सिंह आज़ाद  द्वारा प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट सरकारी नौकरी के खेल कोटे में शामिल / Penchak Silat martial arts included in sports quota for government jobs

उन्होंने बताया कि पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट (penchak silat martial arts indonesian martial arts) है और भारत देश में भारतीय खेल मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और केंद्र सरकार की नौकरी के लिए खेल कोटे मे भी शामिल है।