सात शराब के ठेकों की बोली से मिले 36.38 लाख

सात शराब के ठेकों की बोली से मिले 36.38 लाख

Excise Policy 2022-23

Excise Policy 2022-23

चंडीगढ़, 31 मार्च : Excise Policy 2022-23: आबकारी एवं कराधान विभाग ने ई-ट्रेंडिंग(e-trending) के अपने चौथे दौर में शेष शराब की दुकानों के लिए ई-बोलियां आमंत्रित की थीं। बोली प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31मार्च निर्धारित की गई थी। विभाग को 7 शराब की दुकानों व लाइसेंसिंग इकाइयों के लिए कुल 8 निविदाएं व बोलियां इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त हुईं, जिनका आरक्षित मूल्य  35.89  करोड़ रुपए था। विभाग ने कुल लाइसेंस फीस के रूप में 36.38 करोड़ रुपये हासिल किए।

पहले के दौर की निविदाओं में, विभाग ने ई-निविदा प्रक्रिया(e-tendering process) के माध्यम से 59 शराब के ठेकों का आवंटन किया था। विभाग को अब तक कुल बोली की राशि 334.55 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के खिलाफ कुल आवंटित 66 शराब की दुकानों से 310.97 करोड़ हासिल हुए। कुल आरक्षित मूल्य पर 7.58% की कुल वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा, बोली के चौथे दौर के बाद, विभाग आरक्षित मूल्य में कमी के साथ बचे हुए विक्रेताओं के लिए बोली के पांचवें दौर के लिए निविदाएं निकालने की प्रक्रिया में है।

यह पढ़ें:

जेल से रिहा हुए नवजोत सिद्धू; ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत, रोडरेज मामले में हुई थी 1 साल की सजा, मई 2022 से बंद थे

पंजाब के स्कूलों का समय बदला; शिक्षा मंत्री ने नई टाइमिंग जारी की, जानिए अब कितने बजे पहुंचना होगा स्कूल?

मोहाली में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कोर्ट का एक्शन; प्लॉट बुकिंग के लाखों रूपए ले लिए, मगर पूरा नहीं किया प्रोजेक्ट, अब करना होगा यह काम