हरियाणा के 3 जिले दिल्ली-मुंबई जैसे साफ होंगे: इन शहरों में नई वेस्ट मैनेजमेंट योजना होगी लागू
- By Gaurav --
- Monday, 15 Sep, 2025

3 districts of Haryana will be as clean as Delhi-Mumbai
3 districts of Haryana will be as clean as Delhi-Mumbai: हरियाणा सरकार ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की तर्ज पर तीन जिलों को साफ-सुथरा बनाने की योजना शुरू की है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने इन जिलों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए विशेष योजना तैयार की है।
चंडीगढ़ में 42 एजेंसियों के साथ बैठक में मंत्री गोयल ने एनसीआर क्षेत्र के फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर के लिए नई ठोस कचरा प्रबंधन योजना की घोषणा की। इन शहरों के लिए अलग से प्रस्ताव अनुरोध दस्तावेज (आरएफपी) बनाए जाएंगे।
मंत्री ने एजेंसियों को आश्वासन दिया कि परियोजनाओं के भुगतान में कोई देरी नहीं होगी। सरकार एजेंसियों के साथ हर स्तर पर सहयोग करेगी। एजेंसियों के सुझावों को भी आगामी आरएफपी में शामिल किया जाएगा।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, महानिदेशक पंकज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि एजेंसियों को हरियाणा सरकार के साथ काम करने का सकारात्मक अनुभव मिलेगा।