गुरुग्राम गेस्ट हाउस में 23 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या: शादी से नाखुश थी, बॉयफ्रेंड के साथ रुकी थी।
- By Gaurav --
- Thursday, 06 Nov, 2025
23-year-old woman commits suicide in Gurugram guest house:
23-year-old woman commits suicide in Gurugram guest house: गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के पास लखी गेस्ट हाउस में 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 4 नवंबर को हुई, जब युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ गेस्ट हाउस में ठहरी थी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जलालपुर निवासी अंजली के रूप में हुई है।
घटना के समय अंजली का बॉयफ्रेंड कौशल गहरी नींद में था। जब वह उठा, तो उसने अंजली को फंदे पर लटका देखा। कौशल ने तुरंत गेस्ट हाउस मैनेजर और पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। सेक्टर 4 चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की पूछताछ में कौशल ने बताया कि अंजली के साथ उसकी कई सालों से दोस्ती थी। फरवरी 2025 में अंजली की शादी उसके परिवार वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ कर दी थी। अंजली अपनी शादी से खुश नहीं थी और कौशल के साथ रहने की जिद कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, शादी के कुछ महीने बाद अंजली कौशल के पास चली गई थी और वे दोनों घर से चले गए थे। उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि, परिवार के दबाव के कारण वे वापस लौट आए थे। इस बार, 3 नवंबर को अंजली ने कौशल को फोन कर बताया कि वह घर से निकल चुकी है और वे कहीं बाहर रहेंगे।
कौशल ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर की शाम को वे ट्रेन से दिल्ली पहुंचे और एक गेस्ट हाउस में रुके। 4 नवंबर की सुबह वे ट्रेन से गुरुग्राम आए और लखी गेस्ट हाउस में एक कमरा किराए पर लिया। इस दौरान अंजली के घर से लगातार फोन आ रहे थे।
कौशल के मुताबिक, फिरोजाबाद से निकलते समय अंजली काफी परेशान थी। उसने उसे समझाने की कोशिश भी की। गुरुग्राम पहुंचने पर भी वह परिवार और भविष्य को लेकर डिप्रेशन में दिखी। कौशल ने उसे समझाया और फिर सो गया।