2.31 lakh women of Himachal will get Rs 1500 from June, notification will be issued soon
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

2.31 लाख महिलाओं को जून महिने से हिमाचल सरकार देगी 1500 रुपए, जल्द जारी होगी अधिसूचना

2.31 lakh women of Himachal will get Rs 1500 from June, notification will be issued soon

2.31 lakh women of Himachal will get Rs 1500 from June, notification will be issued soon

शिमला:हिमाचल प्रदेश में 2.31 लाख महिलाओं को जून से प्रतिमाह 1,500 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे। इस सम्बंध में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग ने नियमों में संशोधन कर प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया है। अब जल्द ही इस बाबत अधिसूचना जारी होगी। प्रदेश में पहले चरण में 1,000 और 1,150 रुपए पेंशन ले रही महिलाओं को 1,500 रुपए दिए जाएंगे।

18 से 59 वर्ष की अन्य पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से योजना में शामिल किया जाएगा। ग्राम पंचायत से आय प्रमाणपत्र लाने की शर्त को भी हटा दिया है। वर्तमान में विधवा, एकल, परित्यक्ता, दिव्यांग और कुष्ठ रोगी महिलाओं को 1,000 और 1,150 रुपए की मासिक पेंशन मिल रही है।