Kaithal Crime News: कैथल में 19 लोगों ने किया था हमला, गंडासी से वार कर ली जान, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

कैथल में 19 लोगों ने किया था हमला, गंडासी से वार कर ली जान, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Arresrt

19 people attacked in Kaithal, killed by attacking with an axe,

Kaithal Crime News: कैथल जिले के गांव बढ़सीकरी में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कलायत प्रबंधक इंस्पेक्टर रामनिवास और एएसआई बलवान सिंह की टीम ने बढ़सीकरी कलां के मनीष को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक के पिता सतपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा प्रवीन बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे खंडालवा के शिव मंदिर गया था। रात डेढ़ बजे गांव के युवक सोनू, दीपक और सतीश ने आकर बताया कि प्रवीन को चोटें लगी हैं। अगली सुबह बढ़सीकरी के सरपंच से प्रवीन की मौत की खबर मिली।


जांच में पता चला कि रात 11:30 से 12 बजे के बीच प्रवीन अपने साथियों के साथ बढ़सीकरी कला में था। वहां गुरजीत, प्रदीप, मनीष समेत 19 लोगों ने गंडासी, कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। गुरमेज ने प्रवीन के सिर में और सलिंद्र ने हाथ पर गंडासी मारी।


हमला तीन दिन पहले हुए एक झगड़े की रंजिश का नतीजा था। 18 जुलाई को गुरजीत उर्फ जीता और अन्य ने गांव के संजय पर हमला किया था। 23 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संजय घर आया। उसी शाम प्रवीन उससे मिलने गया। दोनों ने अन्य साथियों के साथ शराब पी और फिर हमलावरों के मोहल्ले में जाकर गालियां दीं। पुलिस ने मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।


अब मनीष की गिरफ्तारी के साथ जांच आगे बढ़ रही है, जो गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप व अन्य भी अपने हाथों में लाठी डंडे व गंडासी लिए आ गए तथा उन पर हमला कर दिया। बाकी सभी फरार हो गए, परंतु उस हमले में प्रवीन को ज्यादा चोटें लगी तथा वह गली में गोबर मैंद पर गिर गया। सुबह प्रवीन मृत अवस्था में मिला। आरोपी मनीष भी उक्त वारदात में शामिल था।

आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए कोर्ट से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।