चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा 12 सार्वजनिक रेत खदानें लोगों को समर्पित; कुल संख्या हुई 72
BREAKING
प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा

चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा 12 सार्वजनिक रेत खदानें लोगों को समर्पित; कुल संख्या हुई 72

12 public sand mines dedicated

12 public sand mines dedicated

‘सार्वजनिक और व्यापारिक रेत खदानों में अभी भी 151 लाख मीट्रिक टन से अधिक रेत और बजरी उपलब्ध’

बलाचौर/चंडीगढ़, 28 फरवरी: 12 public sand mines dedicated: पंजाब के खनन और भूमी- विज्ञान मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज 12 और सार्वजनिक रेत खदानें राज्य निवासियों को समर्पित की, जिससे राज्य भर में सार्वजनिक रेत खदानों की संख्या 72 हो गई है। इस पहल से लोगों को वाजिब दरों पर रेत और खनन सामग्री मिलनी यकीनी बनेगी।  
  
ए.डी.बी. बेला ताजोवाल तहसील बलाचौर (ज़िला एस.बी.एस. नगर) में ज़िले की तीन रेत खदानों के उद्घाटन के उपरांत कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पहले ही 60 सार्वजनिक रेत खदानें और 38 व्यापारिक रेत खदानें चलाई जा रही हैं, जहाँ से आम लोगों को 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट के हिसाब से रेत मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही कुल 150 सार्वजनिक और 100 व्यापारिक रेत खदानें खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  
  
कैबिनेट मंत्री द्वारा ज़िला एस.बी.एस. नगर में दुगरी/नियारा, खोजा/नियारा और ए.डी.बी. बेला ताजोवाल में तीन सार्वजनिक रेत खदानों का उद्घाटन किया गया जबकि ज़िला फिऱोज़पुर में अक्कूवाला, चांगली जदीद, चुगतेवाला-2 ममदोट उताड़, नाज़मवाला 1, 2 और 3 और गिल्लांवाला समेत 6 सार्वजनिक रेत खदानों और गाँव कैला (ज़िला मोगा), थंमूवाल रामपुर (जालंधर) और खानपुर (ज़िला अमृतसर) में एक-एक सार्वजनिक रेत खदान का उद्घाटन सम्बन्धित विधायकों और अधिकारियों द्वारा किया गया।  
  
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 47.65 लाख मीट्रिक टन की कुल सामथ्र्य वाली 72 सार्वजनिक रेत खदानों से अब तक 15.91 लाख मीट्रिक टन रेत निकाली जा चुकी है। इसी तरह 38 व्यापारिक रेत खदानों के कलस्टरों से 136 लाख मीट्रिक टन रेत निकालने की योजना बनाई गई है, जिसमें से 17 लाख मीट्रिक टन रेत और बजरी ही निकाली गई है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों सार्वजनिक और व्यापारिक रेत खदानों में अभी भी 151 लाख मीट्रिक टन से अधिक रेत और बजरी उपलब्ध है।  
  
स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि इन सार्वजनिक रेत खदानों के खुलने से बड़े स्तर पर आम लोग ख़ुद रेत की खुदाई करके रेत ले जा सकते हैं और बेच सकते हैं, जिससे बाज़ार में रेत की सप्लाई बढ़ेगी और रेत के मार्केट रेट भी घटेंगे।  
  
ग़ैर-कानूनी खनन को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए खनन और भूमी-विज्ञान मंत्री ने कहा कि ग़ैर-कानूनी खनन गतिविधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है और राज्य में माइनिंग एक्ट और नियमों के अंतर्गत अप्रैल 2022 से जनवरी 2024 तक 945 एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं।

यह पढ़ें:

Punjab: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा पंजाब के 69 स्कूलों को ने 5.17 करोड़ की ‘बैस्ट स्कूल अवॉर्ड’ राशि बाँटी

साक्षी चौधरी ने जज बनकर किया माता-पिता का नाम रोशन

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां 58 की उम्र में प्रेग्नेंट; इस महीने बच्चे को देंगी जन्म, आएगा 'छोटा सिद्धू मूसेवाला', दर्द कम करेगा