111 Year Old Titanic Ship Food Menu Viral On Social Media

Titanic Food Menu Viral: 111 साल पुराना मिला फूड मेन्यू, क्या आपको पता है किस जहाज़ का मेन्यू था ये? 

111 Year Old Titanic Ship Food Menu Viral On Social Media

111 Year Old Titanic Ship Food Menu Viral On Social Media

Titanic Food Menu Viral: जब भी Titanic Ship की बात होती है तो सबको जेम्स कैमरन की निर्देशित फिल्म टाइटैनिक, जो कि 1997 में आई थी का फ़्लैश बैक क्लियर दिख जाता है। वहीं लोगों के मन में ये फिल्म के हर किरदार ने अपना घर बना लिया था। ये जहाज़ सबके लिए एक उम्मीद और सपनो के जहाज़ से कम नहीं था, और इस जहाज़ की यादें उन लोगों के पास आज भी जीवित है जो अब भी जीवित है या नहीं, लेकिन उनकी यादों के कुछ हिस्से आज भी कहीं न कहीं से लोगों ने जुटा लिए है और इंटरनेट पर शेयर करते रहे है फिर चाहे वो फोटोज हो या मूर्त हो। अब उसी में से ही टाइटैनिक की एक और याद जो सोशल मीडिया के द्वारा सामने आई है और वह है टाइटैनिक जहाज़ का फूड मेन्यू। आपको बतादें कि यह फूड मेन्यू 111 साल पुराना है, जो अब 2023 में लोगों के बीच वायरल हो रहा है। आइए देखें उस मेन्यू में क्या खाना दिया जाता था।  

Titanic Menu First Class Dining Salon On Night Of Sinking april 14, 1912 |  eBay

टेस्ट एटलस ने शेयर किया फूड मेन्यू
इंस्टाग्राम पर टेस्ट एटलस ने टाइटैनिक के फूड मेन्यू और जहाज के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। टेस्ट एटलस ने 6 स्लाइड में कुछ इमेज शेयर किए हैं। जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे कैटेगरी के यात्रियों के लिए मेन्यू कार्ड की तस्वीरें शामिल हैं। इस पोस्ट में यात्रियों के लिए उनके टिकट के मुताबिक उनको मिलने वाले डाइनिंग हॉल की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। 

Titanic-3rd Class Breakfast & Dinner & Supper Menu on the day the ship sank  | Titanic, Titanic facts, Titanic history

फूड मेन्यू में शामिल डिशेज थी 
मेन्यू में चिकन करी, बेक्ड फिश, स्प्रिंग लैम्ब, मटन और रोस्ट टर्की, ग्रिल्ड मटन चॉप्स, बैक्ड जैकेट पोटैटो, कस्टर्ड पुडिंग (फ्रूट कस्टर्ड पुडिंग), पेस्ट्री, रोस्ट बीफ, प्लम पुडिंग (क्रिसमस पुडिंग भी कहा जाता है) जैसे डिशेज शामिल थे। जिस शाम यह शानदार जहाज डूबा था उस रात दूसरी श्रेणी के यात्रियों ने प्लम पुडिंग खाया था।  प्रथम श्रेणी के यात्रियों को ब्रिल, सब्जियां, कॉर्न बीफ, मटन चॉप्स, कस्टर्ड पुडिंग, कई तरह के पनीर और पॉटेड झींगा परोसा गया। वहीं, थर्ड कैटेगरी में यात्रियों को दलिया, दूध और सार्डिन, उबले हुए आलू, अंडा, ब्रेड और मक्खन, मुरब्बा और स्वीडिश ब्रेड भी परोसी गई।

what was the titanic menu

वायरल पोस्ट में यूजर्स का रिएक्शन
इस पोस्ट को शेयर करते हुए टेस्ट एटलस ने लिखा है, “15 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक जहाज को अपनी पहली यात्रा के दौरान उत्तरी अटलांटिक में डूबे 111 साल हो चुके हैं। टाइटैनिक सबसे शानदार जहाज था।" इस पोस्ट को अपलोड करने के बाद इसे हजारों  लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “आजकल मेरे लिए थर्ड क्लास ब्रेकफास्ट भी ठीक रहेगा।” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए डाइनिंग हॉल की तारीफ की है और कहा है कि देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “अगर मुझे अपना आखिरी भोजन करना है, तो मुझे उम्मीद है कि मैं इस तरह खा सकती हूं!” इस लेख में हमने आपके साथ टाइटैनिक जहाज के फूड मेन्यू से जुड़ी जानकारी शेयर की है। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।