Zomato launches 'Large Order Fleet', customers will be able to order food for 50 people simultaneously
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

जोमैटो ने 'लार्ज ऑर्डर फ्लीट' की शुरुआत की, ग्राहक एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों का खाना ऑर्डर

Zomato launches 'Large Order Fleet', customers will be able to order food for 50 people simultaneous

Zomato launches 'Large Order Fleet', customers will be able to order food for 50 people simultaneous

Zomato launches 'Large Order Fleet', customers will be able to order food for 50 people simultaneously- नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने मंगलवार को 'लार्ज ऑर्डर फ्लीट' की शुरुआत की। इसके जरिए अब ग्राहक एक साथ 50 लोगों का खाना जोमैटो से ऑर्डर कर सकते हैं।

जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी की कोशिश इस सर्विस के जरिए पार्टी, बर्थडे और अन्य कार्यक्रम से ऑर्डर प्राप्त कर अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने की है।

दीपिंदर गोयल ने लिखा, "यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट है, जिसे विशेष रूप से 50 लोगों तक की सभा के लिए ऑर्डर देने के लिए डिजाइन किया गया है।"

दीपिंदर गोयल ने कहा कि पहले इस तरह के बड़े ऑर्डर मल्टीपल फ्लीट डिलीवरी पार्टनर की तरफ से पूरे किए जाते थे। यह हमारे ग्राहक अनुभव के मुताबिक नहीं था। इन नए वाहनों से ग्राहकों को प्लेटफॉर्म पर बड़े ऑर्डर देते समय आने वाली अधिकांश समस्याओं का समाधान होना चाहिए।

दीपिंदर गोयल ने कहा, "इन वाहनों को लेकर कार्य किया जा रहा है। जोमैटो अपनी फ्लीट में कूलिंग कमपार्टमेंट और हॉट बॉक्स जैसे बदलाव कर रहा है, जो कि यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहक को सामान वैसा ही पहुंचे जैसा बनाया गया है।"

इस महीने की शुरुआत में दीपिंदर गोयल ने कहा था कि 31 शहरों में कंपनी के 20 हजार से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित हैं।