Youth Murder with Sharp Weapon in Chandigarh

चंडीगढ़ में युवक का मर्डर, पेट से आंतें बाहर आईं; वो बचने के लिए दौड़ता रहा, बदमाश चाकू घोंपते रहे, कांप गए लाश देखने वाले

Youth Murder with Sharp Weapon in Chandigarh

Youth Murder with Sharp Weapon in Chandigarh

Youth Murder with Sharp Weapon in Chandigarh: चंडीगढ़ में हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं| पुलिस अपनी सक्रियता और सब कुछ ठीक होने का दावा करती रह जाती है और बदमाश बेखौफ अंदाज में अपना काम कर जाते हैं| हैरानी की बात है कि, नए साल पर शहर में पुलिस के अलर्ट होने के बावजूद हत्या की वारदात घट गई है|

चंडीगढ़ के मौली जागरां में बीती रात एक युवक की चाकू घोंप कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई| युवक को कई बार चाकू घोंपा गया| जिससे उसके पेट से उसकी आंतें भी बाहर आ गईं और सड़क खून से लाल हो गई| युवक की लाश का मंजर ऐसा था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए|

यह पढ़ें- चंडीगढ़ CBI का बड़ा एक्शन; पंजाब पुलिस के DSP को गिरफ्तार किया, आखिर माजरा क्या है? जानिए

पैसे नहीं देने पर नशेड़ी युवकों ने की वारदात

बतादें कि, दिल दहला देने वाली यह वारदात नशेड़ी युवकों ने की है| पैसे न देने पर नशेड़ी युवक हत्यारे बन बैठे| जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10:30 मृतक आशीष कुछ काम से घर से बाहर निकला हुआ था कि इस दौरान इन नशेड़ी युवकों ने उससे पैसे की डिमांड की| जब आशीष ने मना कर दिया तो ये ऐसे आपे बाहर हो गए कि चाकू से आशीष पर हमला बोल दिया| आशीष बचने के लिए भागता रहा लेकिन ये नशेड़ी युवक उसके लगातार चाकू घोंपते रहे| आखिरकार आशीष की सांसे हमेशा-हमेशा के लिए थम गईं| तड़प-तड़पकर उसके प्राण निकल गए|

यह भी पढ़ें- डिवाइडर पर नंगे बदन, खून से लाल चेहरा... हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत के ये वायरल वीडियोज दिल दहला दे रहे

भाई को भी नहीं बख्शा

वारदात में मारे गए युवक की पहचान 22 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है| मृतक आशीष मौली जागरां में अपने दो भाइयों योगेश और मिथुन के साथ रह रहा था और भेलपरी बेचने का काम करता था| वारदात में मृतक आशीष का एक भाई योगेश भी चपेट में आया है| वह अपने भाई को बचाने के लिए आया था| जहां इस दौरान नशेड़ी युवकों ने उसे भी नहीं बख्शा| योगेश घायल हुआ है, उसका इलाज कराया गया है| ये सभी भाई पीछे से यूपी से तल्लुक रखते हैं|

पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया

फिलहाल, वारदात के बाद मौके पर पहुंची मौली जागरां पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाई है| पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों (नशेड़ी युवक) को गिरफ्तार कर लिया है| आरोपियों के खिलाफ आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है| बतादें कि, सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी और थाना मनीमजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। खून से लथपथ आशीष को तुरंत स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया था| जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। 

दहशत में मौली जागरां के लोग

वारदात में पुलिस अब कुछ भी कार्रवाई कर ले लेकिन जो हुआ है उससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं| स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन कोई ना कोई वारदात होती रहती हैं। बदमाशों ने एरिया में पूरी तरह से आतंक मचा रखा है। पुलिस पहले कुछ नहीं कर पाती है और वारदात के बाद जागती है|

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह पढ़ें- फ्लाइट में फाइट, VIDEO; हवा में था प्लेन और अंदर मची थी दे दनादन, सहम गईं एयर होस्टेस