ठगी की इस घटना को पढ़कर उड़ेंगे होश, पेमेंट के दौरान QR Code स्‍कैन करते वक्‍त हजार बार सोचेंगे

ठगी की इस घटना को पढ़कर उड़ेंगे होश, पेमेंट के दौरान QR Code स्‍कैन करते वक्‍त हजार बार सोचेंगे

Cyber Crime

Cyber Crime

Cyber Crime: ओएलएक्स(OLX) पर वॉशिंग मशीन का पोस्ट डालकर एक व्यक्ति साइबर ठगों(cyber thugs) के जाल में फंस गया। ठगों ने मशीन खरीदने का झांसा दिया और फिर भुगतान के लिए क्यूआर कोड(QR code) भेजा। जैसे ही व्यक्ति ने क्यूआर कोड स्कैन किया, खाते से कई बार में 99 हजार रुपये कट गए।

मामले में क्लेमेंटटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अक्षत कपूर निवासी सुभाषनगर ने तहरीर में बताया कि ऑनलाइन पोर्टल ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने की पोस्ट डालने के बाद 18 जनवरी को उन्हें एक कॉल आई।

कॉल करने वाले ने फोन पर ही मशीन खरीदने की डील की। उसने ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दिया। इसके लिए एक बार कोड भेजा। पीड़ित ने इसे ई-वॉलट से स्कैन किया। इसके बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके खाते से रकम कट गई। साइबर ठगी के इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

सावधान...क्यूआर कोड से भुगतान होता है लिया नहीं जाता / Be careful...payment by QR code is not accepted

यदि कोई क्यूआर कोड से भुगतान करने की बात करता है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि, क्यूआर कोड भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे भुगतान लिया नहीं जाता। मसलन, यदि आप कोड स्कैन करेंगे तो आपको भुगतान प्राप्त नहीं होगा। बल्कि आपके खाते से पैसा कट जाएगा। साइबर थाना पुलिस के अनुसार, इसको आप यूपीआई के स्कैन से भी समझ सकते हैं। वहां जब आप स्कैन करते हैं तो भुगतान आपने किया। किसी क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान प्राप्त नहीं कर सकते।

यह पढ़ें:

मसूरी में बर्फबारी देखने जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, कई घंटे फंसे रहे तीन युवक

आज JCB मशीन से टूटेगा लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस, दरारे बढ़ने के बाद कराया गया था खाली

मौसम को देखते हुए जोशीमठ में अलर्ट, सचिव ने कहा- आपात स्थिति में 4500 लोगों को ठहराने की व्यवस्था