कांग्रेस के युवा नेता डा.जितेंद्र सिंह मान सहित 100 युवा हुए भाजपा में शामिल
- By Vinod --
- Tuesday, 30 Apr, 2024
100 youth including Congress youth leader Dr. Jitendra Singh Mann joined BJP
100 youth including Congress youth leader Dr. Jitendra Singh Mann joined BJP- चंडीगढ़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि मोदी की गारंटी और उनकी नीतियों का ही परिणाम है कि आज अनेक राजनीतिक दलों के नेता भाजपा में शामिल होने को ललायित हैं। वे मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय कमलम में युवा कांग्रेस के नेता डा.जितेंद्र सिंह मान के अपने साथियों सहित भाजपा में ज्वाइनिंग कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर साहिल गुप्ता,राणा बलाचोर, सुखजीत सिंह,गुरमीत सिंह,साहेब सिंह,सन्नी राजपूत,राकी,निश्चय,सोनू,कर्ण एवं अजय सहित करीब 100 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन,भाजपा के प्रदेश महामंत्री हुकम चंद,अमित जिंदल मौजूद रहे। संजय टंडन ने सभी युवाओें का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें यहां पूरा सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भविष्य में भाजपा की नीतियों पर चलें और चुनाव प्रचार में जुटें और जन जन तक मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों और उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाएं।
कमलम में मंगलवार को आयुष्मान दिवस मनाया गया। इस दिवस पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन,उपाध्यक्ष कैलाश जैन,महामंत्री हुकम चंद और अमित जिंदल के अलावा बड़ी संख्या में उन परिवारों के सदस्य मौजूद रहे,जिन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिला और अस्पतालों में उनके लाखों रुपए खर्च होने से बचे।टंडन ने कहा कि आज के दिन ही आयुष्मान भारत की शुरुआत हुई थी।
परिवार इस स्कीम के साथ जुड़ कर जो स्वास्थ्य लाभ हुआ। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने अब इस योजना के साथ भारत के सभी 70 वर्ष आयु से ज्यादा के लोगों को इस सुविधा का लाभ देने की योजना तैयार की है। इस योजना से 70 वर्ष आयु के किसी भी वर्ग के व्यक्ति को पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह देश में पहली बार है जब अखबार टीवी में कही भी सरकार के भ्रष्टाचार की खबरें नहीं है। मोदी ने भ्रष्टाचार को हवा में गुल कर दिया है। अब देश में भ्रष्टाचार नहीं,विकास की बात हो रही है। उन्होंने कार्यक्रम में आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने वाले परिवार से अपील की कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए बेहतर कार्यों को देखते हुए अगले 30 दिन तक घर घर जाकर भाजपा को विजयी बनाने की अपील करें।