आप और हम टीम (जैन कमाण्डों) ग्रेटर ग्वालियर की ओर से बाईक रैली निकलेगी।

आप और हम टीम (जैन कमाण्डों) ग्रेटर ग्वालियर की ओर से बाईक रैली निकलेगी।

You and we team will organize a bike rally

You and we team will organize a bike rally

जिन धर्म प्रभावना बाईक रैली कल निकलेगी, किया पत्रिका विमोचन, तैयारी पूर्ण।

उपाध्यायश्री विहसंत सागर जी के 42 वां अवतरण दिवस पर ग्वालियर से भिंड तक बाइक रैली निकाली जाएंगी।

ग्वालियर -: You and we team will organize a bike rally: भिंड नगर में चार्तुमास कर रहे परम पूज्य उपाध्यायश्री विहसंत सागर जी महाराज का 42 वां अवतरण दिवस 12 अगस्त को मनाया जायेगा। इस उपलक्ष्य में ग्वालियर जैन समाज की समाजसेवा में अग्रणी संस्था आप और हम टीम (जैन कमाण्डों) ग्रेटर ग्वालियर के तत्वाधान में 12 अगस्त मंगलवार को प्रातः 07 बजे से जिन धर्म प्रभावना बाईक रैली निकाली जाएंगी। इस रैली का उद्देश्य जैन साधु, साध्वियों, जैन मंदिर, जैन तीर्थ रक्षार्थ हेतु जिन धर्म प्रभावना रैली निकली जाएगी। इस रैली की तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है। वही आप और हम टीम के पदाधिकारियों ने बाइक रैली पत्रिका विमोचन किया गया।  

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि  जिन प्रभावना रैली का शुभारंभ 12 अगस्त मंगलवार को सुबह 07 बजे फूलबाग स्थित जैन सिद्धक्षेत्र गोपाचल पर्वत से मुख्य अतिथियों के द्वारा जैन पचरंगी ध्वजा दिखाकर किया जाएगा। इस रैली में  बुलेट, एक्टिवा, बाईक लेकर सम्मिलित होगे। इस रैली में जैन ध्वजा वाइको पर युवा ओर पुरुष व्हाइट परिधान में लेकर सम्मिलित होगे। रैली में डी.जे. ओर ढोल ताशे भी साथ में चलेंगे। रैली का जगह जगह जैन समाज के लोगो भव्य आगवानी कर भव्य पुष्पवर्ष से स्वागत करेंगे।  

बाइक रैली पत्रिका का किया विमोचन, रेली की तैयारिया पूर्ण

जिन धर्म प्रभावना रैली की पत्रिका का विमोचन आप ओर हम टीम के संस्थापक अध्यक्ष रवि जैन, अध्यक्ष दीपक जैन, सचिव आकाश जैन, कोषाध्यक सुरेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष रवि सिमरिया, कौशल जैन, राहुल जैन, भानूप्रकाश जैन, सौरभ भंडारी, रविन्द्र जैन, गिरीश जैन, रविन्द्र जैन वीनू, आदि ने किया। 

बाइक रैली इस मार्गो से होती हुई भिंड नगर पहुंचेगी, होगा भव्य स्वागत।

यह रैली जैन तीर्थ गोपाचल पर्वत से शुरू होकर पड़ाव, गांधी नगर रोड, ठाठीपुर, शहीद गेट, सदर बाजार मुरार, पिंटू पार्क, दीनदयाल नगर से महाराजपुर, मालनपुर, गोहद, मेहगांव से भिंड पहुंचेगी। भिंड पहुंचने पर परमपूज्य उपाध्यायश्री विहसंत सागर महाराज सभी युवाओं को मंगल आशीर्वाद के साथ के संबोधित करेंगे।