बी. के. स्कूल की यशिका छात्रा ने लहराया परचम
BREAKING
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में कैदियों की लड़ाई; एक के सिर पर धारदार चीज से हमला, घटना से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई

बी. के. स्कूल की यशिका छात्रा ने लहराया परचम

Yashika student of B.K. School hoisted the flag

Yashika student of B.K. School hoisted the flag

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Yashika student of B.K. School hoisted the flag: हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा मंगलवार को कक्षा 10+2 के घोषित परीक्षा परिणाम में पलवल में बी के पब्लिक स्कूल से कॉमर्स संकाय की छात्रा यशिका जैन ने स्कूल में 96 फीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इति ने 93 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर्यन शुक्ला ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विवेक ने 92.2 lप्रतिशत अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
नेहा ने कला संकाय में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान संकाय में तेज सिंह ने 91 फ़ीसदी अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के 10 छात्रों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए और 41 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है  कला संकाय, कॉमर्स संकाय और विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कोशिष  ने अभिभावकों व अध्यापकगणों को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।