Wrestlers Clash With Delhi Police: मारना ही है तो मार दो... दिल्ली के जंतर-मंतर पर बवाल, पहलवानों और पुलिस में तेज झड़प

मारना ही है तो मार दो... दिल्ली के जंतर-मंतर पर बवाल हो गया, पहलवानों और पुलिस में तेज झड़प, पूनिया का आह्वान- लोग जल्दी से हमारे पास पहुंचें

Wrestlers Clash With Delhi Police

Wrestlers Clash With Delhi Police at Jantar Mantar

Wrestlers Clash With Delhi Police: देश के पहलवानों ने यौन शोषण मामले को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन लगा रखा है। पिछले कई दिनों से पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित अन्य महिला और पुरुष पहलवानों द्वारा एक सुर में बृजभूषण सिंह को पद से हटाने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जा रही है। इस बीच पहलवानों के धरनास्थल पर बुधवार रात को भारी बवाल भी हुआ है। प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस में तेज झड़प हो गई। जहां इस बीच किसी का सिर फूटा तो किसी को और जगह चोट लगी।

महिला पहलवानों का तो यह तक कहना है कि, दिल्ली पुलिस एक कर्मी ने उनके साथ बदतमीजी भी की है और उन्हें अपशब्द कहे हैं। महिला पहलवानों ने आरोप लगाया कि, उक्त पुलिसकर्मी नशे में था। दिल्ली पुलिस की कोई महिला कॉन्स्टेबल उन्हें रोकने आगे नहीं आई। बतादें कि, महिला पहलवान मीडिया के सामने बयान देते हुए फूट-फूटकर रोईं हैं. वहीं नामी पहलवान बजरंग पुनिया ने देश के लोगों को आह्वान कर धरनास्थल पर बुलाया है। पूनिया ने कहा कि, लोग जल्द से जल्द जंतर-मंतर पर धरनास्थल पर पहुंचे। पूनिया ने कहा कि लोग ट्रैक्टर लेकर भी आएं।

पूनिया ने यहां तक कह दिया कि वह भारत सरकार को सारे मेडल लौटा देंगे। पूनिया ने कहा कि, जब देश में पहलवानों की इज्जत ही नहीं। दुर्दशा हो रही है तो मेडल का क्या करना है? वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि क्या ये दिन देखने के लिए पहवालान देश के लिए मेडल लेकर आए थे। हमारी ऐसी दशा की जा रही है। विनेश ने कहा कि, क्या हम अपने सोने के लिए भी व्यवस्था नहीं कर सकते। फिर तो अगर मारना ही है तो ऐसे ही मार दो।

 

फोल्डिंग बेडशीट लाने पर मचा घमासान

प्रदर्शनकारी पहलवानों का कहना है कि, वे धरनास्थल पर फोल्डिंग बेड ला रहे थे क्योंकि बारिश की वजह से उनके गद्दे भींग गए थे और ऐसे में उन्हें लेटने-बैठने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें फोल्डिंग बेड नहीं लाने दिए। लेकिन जब उन्होंने फोल्डिंग बेड लाने की कोशिश की तो इस दौरान दिल्ली पुलिस धक्केशाही पर उतर आई और उनके साथ बदसलूकी की गई।

दिल्ली पुलिस का भी आया बयान

जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ पूरे घमासान पर दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रणव तायल ने कहा कि, धरनास्थल पर फोल्डिंग बेड लाए जा रहे थे। इसकी इजाजत नहीं थी जिसके लिए मना किया गया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे पहलवान और उनके समर्थक आक्रामक होकर बैरीकेडिंग पर आ गए और बेड लेने की कोशिश की जिसमें विवाद हुआ।

दिल्ली महिला की आयोग की अध्यक्ष को हिरासत में लिया

बतादें कि, जंतर-मंतर पर इस घटना के बाद दिल्ली महिला की आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जब मौके पर पहुंची तो उन्हें पहलवानों के पास नहीं जाने दिया गया। जब स्वाति ने जाने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जबरन टांगकर गाड़ी में डाल दिया। हालांकि, वीरवार सुबह स्वाति मालीवाल ने पहलवानों से मुलाकात कर ली। बतादें कि, स्वाति मालीवाल के साथ-साथ दीपेंद्र हुड्डा को भी दिल्ली पुलिस ने रोक लिया था और उन्हें पहलवानों के नजदीक नहीं जाने दिया गया।

स्वाति मालीवाल और दीपेंद्र हुड्डा के वीडियो