पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ?
Pakistani Forces And Afghan Taliban
नई दिल्ली। Pakistani Forces And Afghan Taliban: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात एक बार फिर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और अफगानिस्तान के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह भीषण झड़प खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में दोनों देशों की सीमा पर हुई है। इस झड़प में पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस हमले में कई अफगान टैंक व सैन्य चौकियां तबाह करने की खबर है।
दरअसल, बीते दिनों अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर हमला बोला। इस दौरान पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान हुआ। वहीं, आज हुए हमले में बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाके अपने ठिकानों से भाग गए।
अफगानिस्तान के 12 नागरिक मारे गए
अफगान तालिबान के प्रवक्ता ने X पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगानिस्तान पर किए गए हमलों में 12 से ज्यादा नागरिक मारे गए और 100 अन्य घायल हुए।
सुबह 4 बजे शुरू हुई झड़प
पीटीवी न्यूज के अनुसार, "अफगान तालिबान और फित्ना अल-खवारिज ने कुर्रम में बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना ने पूरी ताकत और तीव्रता से जवाब दिया।" यह झड़प मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे शुरू हुई और इसमें हल्के और भारी दोनों तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए।
मारा गया फितनाअल-ख्वारिज का प्रमुख कमांडर
पीटीवी न्यूज के अनुसार, कुर्रम सेक्टर में "अफ़ग़ान तालिबान की एक और चौकी और टैंक की स्थिति" नष्ट कर दी गई, इसके बाद शमसादर चौकी पर एक चौथे टैंक की स्थिति पर हमले की खबरें आईं। सूत्रों के हवाले से बताया यह भी जा रह है कि इस हमले में फितनाअल-ख्वारिज का एक प्रमुख कमांडर मारा गया। बताते चले कि फित्ना अल-ख़वारिज शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तानी अधिकारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए करते हैं।