पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कबूलनामा; कहा- मुझे रात 2:30 बजे जनरल मुनीर का फोन आया, बताया- भारत ने मिसाइलों से हमला कर दिया है

 Pakistan PM Shehbaz Sharif On India Attack Operation Sindoor Video

Pakistan PM Shehbaz Sharif On India Attack Operation Sindoor Video

Shehbaz Sharif On India Attack: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान थर्रा उठा है। लेकिन अपनी साख बचाए रखने के लिए वह हवाबाजी पूरी कर रहा है। यानि अपनी आवाम और पूरी दुनिया को पाकिस्तान यह दिखाने और सुनाने में लगा है कि भारत के हमले में उसका कुछ नहीं बिगड़ा बल्कि उसने जो जवाबी कार्रवाई की। उसमें भारत को बहुत नुकसान पहुंचाया गया।

लेकिन पाकिस्तान के सभी झूठ लगातार बेनकाब होते जा रहे हैं। अब तो खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ही यह कबूल कर लिया है कि भारत ने पाकिस्तान में नूर खान एयर बेस समेत कई जगहों पर बैलिस्टिक मिसाइलें गिरायीं। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने खुद से यह माना कि, भारत ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमला किया और भारी नुकसान पहुंचाया।

शहबाज ने कहा- मुझे रात 2:30 बजे जनरल मुनीर का फोन आया

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने सम्बोधन के दौरान बयान जारी कर बताया है कि, "9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर कॉल किया और बताया कि भारत ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च कर दिए हैं। जो पाकिस्तान में नूर ख़ान एयरबेस सहित और कई जगह पर गिरे हैं।''

यानि शहबाज ने यह कबूल कर लिया कि, भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर नूर खान एयरबेस को तबाह किया है। बता दें कि, नूर ख़ान एयरबेस पाकिस्तान का एक अहम एयरबेस है। यह रावलपिंडी के चकलाला में स्थित है। यानि भारत ने रावलपिंडी तक घुसकर तबाही मचा दी। नूर खान एयरबेस पर भारतीय मिसाइल से सटीक हमला किया गया। भारत के हमले के रावलपिंडी तक पहुंचने से ही पाकिस्तान की हालत पतली हुई पड़ी है।

शहबाज शरीफ का वीडियो

पाकिस्तान में तबाही का मंजर बिखरा

भारत ने 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में तबाही का मंजर बिखेर दिया. हमारी सेना जहां आतंकियों पर कहर बनकर टूटी तो वहीं आतंक के बचाव में आई पाकिस्तानी सेना को भी खूब धोया। पाक सेना की चौकियों और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। स्थिति यह रही कि भारत की 4 दिन की मार में पाकिस्तान सीजफायर का राग अलापने लगा और 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर आगे आकर बातचीत की।

पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया

100 से ज्यादा आतंकी मारे, 40 पाक सैनिक ढेर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। वहीं सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तानी सेना के 40 सैनिक मारे गए और उसके लड़ाकू विमानों को भी नुकसान पहुंचा। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को तस्वीरें भी दिखाई थीं। जो टारगेट करके ध्वस्त कर दिए गए। वायुसेना ने भारतीय हवाई हमलों की बाकायदा सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थीं।