अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही

US President Trump Threats To World To Not Taken Oil From Iran

US President Trump Threats To World To Not Taken Oil From Iran

US President Threat: अभी पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर अपने आक्रामक रुख से दुनिया में हलचल मचा के रखी। वहीं अब राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया को एक नई धमकी दे दी है। यह धमकी ईरान को लेकर दुनिया के अन्य देशों को दी गई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान से तेल खरीदने को मना किया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि, जो भी देश ईरान से तेल खरीदता पाया गया। उस पर अमेरिका अपनी कार्रवाई करेगा।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, ईरान से तेल या कोई भी पेट्रो केमिकल उत्पादों को खरीदने वाला व्यक्ति या देश अमेरिका के साथ व्यापार नहीं कर पाएगा। साथ ही उसे अमेरिका के कड़े प्रतिबंध झेलने होंगे। ट्रंप की यह धमकी उस वक्त सामने आई है। जब ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता नहीं होने का फैसला लिया गया है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि, अगर ईरान से तेल खरीदा तो अमेरिका के साथ व्यापार नहीं हो पाएगा।

बताया जाता है कि, इस समय चीन को छोड़कर और कोई भी देश ईरान से तेल नहीं ले रहा है। इसलिए ट्रंप की यह धमकी जहां सीधे-सीधे ईरान के खिलाफ तो है साथ ही चीन के खिलाफ भी है। अमेरिका ने पहले ही ईरान के तेल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरी-छिपे कई देशों और उनकी कंपनियों द्वारा ईरान से तेल लिया जा रहा है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह धमकी का असर देखने वाला होगा।

बता दें कि, इस समय अमेरिका और ईरान के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बमबारी की धमकी दी थी। जिसके बाद ईरान ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका को ललकार दिया था। वहीं हाल ही में अमेरिका ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर भीषण हमला किया था।

अमेरिका का भीषण हमला; ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर एयर स्ट्राइक, 25 सेकेंड में बिखेर दिया तबाही का मंजर, सब खत्म, VIDEO