हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप

Himachal Kullu Bomb Threat Police on High Alert Crime News Today
Himachal Bomb Threat: हिमाचल प्रदेश में बम धमाकों की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, कुल्लू जिले में 24 घंटे के भीतर सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों सहित विभिन्न स्थानों को निशाना बनाकर बम धमाकों की बात कही गई है। वहीं इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। धमकी के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है।
ईमेल के माध्यम से दी गई धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, बम धमाकों की यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। ईमेल में लिखा गया कि, जिला कुल्लू में 24 घंटे के भीतर सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों सहित विभिन्न स्थानों को निशाना बनाकर बम से उड़ा देंगे। फिलहाल इस धमकी के बाद पुलिस सहित सभी अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस धमकी देने वाले सोर्स को ट्रेस करने में जुट गई है।