दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर

Delhi Airport Terminal-3 Tin Shed Collapsed Due To Thunderstorm And Rain
Delhi Airport: गुरुवार देर शाम अचानक से मौसम ने करवट ली। जिसके बाद दिल्ली-चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। वहीं आंधी-पानी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर एक हादसा भी हो गया। यहां टर्मिनल-3 का टीन शेड और लोहे का स्ट्रक्चर गिर गया। हालांकि, राहत की खबर ये है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के समय वहां किसी की मौजूदगी नहीं थी। दिल्ली एयरपोर्ट से टीन शेड गिरने का वीडियो भी सामने आया है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुईं
खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुईं। जिसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों को एडवाइज़री भी जारी की गई थी और उन्हें कहा गया था कि, वह अपनी फ्लाइट संबन्धित एयरलाइंस से लगातार संपर्क में रहें। हालांकि, उड़ानों को कैंसिल नहीं किया गया। कुछ उड़ाने डायवर्ट जरूर की गईं। एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया और कई अन्य उड़ानों में देरी हुई।
द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत
दूसरी तरफ दिल्ली के द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। द्वारका के खरखरी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया। दिल्ली में तेज हवा और मूसलाधार बारिश से कई पेड़ क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं भारी बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखा जा रहा है। आवागमन के रास्ते पानी में डूबे हुए हैं। स्थिति ये है कि, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता खुद सड़कों पर उतरकर जायजा ले रहीं हैं। वहीं अन्य मंत्री भी जायजा लेने में लगे हुए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज मैंने मजनू का टीला समेत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। समस्या के समाधान के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ खुद मौके पर मौजूद हूं। मैं खुद उन रास्तों से होती हुई भी आ रही हूं, जहां दिल्ली के हजारों लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों की पहचान करें और समाधान सुनिश्चित करें। इन अव्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए सरकार तत्पर है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ने आगे कहा कि सरकार और प्रशासन सुबह 5 बजे से ही लगातार अलर्ट पर थे। सभी DC और अधिकारी सड़कों पर खड़े थे। अधिकारी काम कर रहे हैं और प्रशासन दुरुस्त है। ये ट्रिपल इंजन की सरकार है, जहां आज केंद्र, दिल्ली और हमारे स्थानीय निकाय एक टीम के रूप में एक साथ खड़े हैं और दिल्ली की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े उत्साह के साथ काम कर रहे हैं।
आज बारिश के कारण हुए जलभराव का मजनू का टीला सहित दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्थिति का निरीक्षण किया। इस समस्या के निवारण के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ स्वयं ग्राउंड पर मौजूद हूं।
सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरी दिल्ली में जहां-जहां जलभराव हैं, स्थानों… pic.twitter.com/DYKBDFcTg1
AAP ने साधा निशाना
इधर AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में हुई बारिश पर कहा कि, दिल्ली में 4 इंजन की सरकार होने के बाद बहानेबाजी नहीं चलेगी। 1 महीने पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि साल 2025 में दिल्ली में पानी नहीं भरेगा लेकिन आज एक सामान्य बारिश में ही जगह-जगह पर पानी भरा और 4 लोगों की मृत्यु हो गई।
आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली में कई जगह कुछ मात्रा में पानी रुका । सुबह 5:30 बजे से ही कई जगह जाकर स्तिथि का जायजा लिया । मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी तत्पर था । एक पाइप फट गया था जिसको ठीक करने के लिए बोला है ।
मौनसून देखते हुए नालों की… pic.twitter.com/Bqh5W9uUAV