भारतीय योग संस्थान द्वारा माहिला योग दिवस का आयोजन

भारतीय योग संस्थान द्वारा माहिला योग दिवस का आयोजन

Women Yoga Day

Women Yoga Day

Women Yoga Day: भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ के फ़्रेग्रेंस गार्डन सैक्टर 36 केन्द्र द्वारा आज माहिला शक्ति योग दिवस महाजन भवन सेक्टर 37 में बड़ी धूम धाम और उत्साह से मनाया गया जिस में बड़ी संख्या मे योग साधक साधिकाओं ने भाग लिया ।

 सरंक्षक श्री आरके अनेजा द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् श्रीमती सुदेश ने कार्यकर्म का संचालन करते हुए योग अभ्यास प्रारंभ करवाया।सभी योग आसन,प्राणायाम व ध्यान महिला साधिकाओं द्वारा ही करवाया गया। योग शिक्षक श्रीमती किरण गुप्ता, सुदेश कुमारी, लीला गुगलानी, निंदर कपूर तथा नीरा दीवान ने साधकों को योग आसन अभ्यास, प्राणायाम और मेडिटेशन करवाई और भारतीय योग संस्थान के  सिद्धांत जियो और जीवन दो  की जानकारी दी। श्री राजन कपूर जिला प्रधान भारतीय योग संस्थान भी इस समागम में हाजिर हुए।

    प्रार्थना के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया और उपस्थित साधकों का धन्यवाद किया गया।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ में अफसरों का कारनामा: विदेश दौरे पर सवा 12 लाख उड़ाए, सिटी बस सर्विस सोसायटी के पैसों से की ऐशपरस्ती

चंडीगढ़ में 100 रुपए के लिए मर्डर; भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, मां को गाली भी दे रहा था, पुलिस पहुंची

निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन,  111 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान