पंजाब में नए DGP की होगी नियुक्ति...IPS वी.के भावरा को लेकर आ रही यह खबर
BREAKING
मान सरकार की पहल से किसानों में खुशी की लहर, दशकों बाद खेतों में पहुंचा नहरी पानी! सिंचाई बदलाव का रिकॉर्ड-तोड़ असर आया नज़र साउथ कोरिया का यह कमाल सिस्टम मोहाली में भी होगा! देखिए CM भगवंत मान ने वीडियो जारी कर क्या बताया? नौजवानों के लिए खास फ्लाइट पकड़ रहे शख्स की अचानक मौत; एयरपोर्ट पर एकदम से गिरा और फिर उठा ही नहीं, एक पल में ही थम गया जिंदगी का सफर फूट-फूटकर रोने लगे सलमान खान; बंद ही नहीं हो रहे थे आंखों से आंसू, इस हालत में पहले कभी नहीं देखा होगा, धर्मेंद्र को याद कर फफके युद्ध! थाईलैंड ने कंबोडिया पर किया हवाई हमला; ट्रंप के कराए सीजफायर समझौते का क्या? दोनों देशों के बीच पहले भी जंग हो चुकी

पंजाब में नए DGP की होगी नियुक्ति...IPS वी.के भावरा को लेकर आ रही यह खबर

Will Punjab get a new DGP?

Will Punjab get a new DGP?

Punjab News : पंजाब में आने वाले कुछ समय में नए डीजीपी की नियुक्ति होते हुए देखी जा सकती है| क्योंकि पंजाब के मौजूदा डीजीपी IPS वी.के भावरा अब खुद से यहां से अपना ट्रांसफर चाहते हैं| तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीजीपी IPS वी.के भावरा ने पंजाब सरकार और केंद्रीय गृह विभाग को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अब केंद्र में सेवा देने की इच्छा जाहिर की है| इसलिए अगर डीजीपी IPS वी.के भावरा की इच्छा मंजूर होती हो तो पंजाब को फिर से नया डी.जी.पी. मिल सकता है।

चन्नी सरकार में हुए थे नियुक्त....

आपको बतादें कि, कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार के समय IPS वी.के भावरा को पंजाब का नया डीजीपी नियुक्त किया गया था| वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सत्ता आने के बाद पंजाब में बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को देखते हुए IPS वी.के भावरा पर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कई सवाल खड़े हो चुके हैं| विरोधियों का कहना था कि पंजाब पुलिस का नेतृत्व सही नहीं हो रहा है|