पुंडरी हलके को बनाया जाएगा उपमंडल? विधानसभा में उठी मांग
- By Gaurav --
- Tuesday, 26 Aug, 2025

Will Pundri constituency be made a subdivision? Demand raised in the assembly
Haryana Vidhansabha Breaking: विधायक सतपाल जाम्बा ने हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान पूंडरी को उपमंडल का दर्जा देने की मांग को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधा के लिए यह कदम उठाना समय की मांग है
उन्होंने कहा कि पूंडरी के लोगों को राजस्व एवं प्रशासनिक कार्यो के लिए कैथल जाना पड़ता है। जिससे उनका समय और पैसा ज्यादा लगाता है। अगर पूंडरी को उपमंडल का दर्जा मिल जाए तो हलके करीब 54 गांव के लोगों को फायदा होगा। हलके के विकास कार्यो को गति मिलेगी और लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध हो सकेंगी।
इसके अलावा विधायक सतपाल जाम्बा ने गांवों में निकासी की समस्या को दूर करने के लेकर फिरनी पर बने खुले नालों को अंडरग्राउंड करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि पांच हजार की आबादी वाले गांवों की फिरनी के नालों को अंडरग्राउंड किया जाए, क्योंकि जो हम विकसित भारत का सपना देख रहे हैं, वो तभी संभव होगा जब हमारे गांव विकसित होंगे। नालों को फाइव पोंड से जोड़ा जाए। इससे बरसात के मौसम में पानी इकट्ठा होने की समस्या दूर होगी तथा गांव की स्वच्छता और सुंदरता बनी रहेगी।
इसी प्रकार उन्होंने तकसीम की प्रक्रिया में होने वाली देरी का मुद्दा भी उठाया और सरकार से आग्रह किया कि इसकी अधिकतम समय-सीमा 6 महीने तय की जाए। इससे गांवों में अनावश्यक विवाद कम होंगे और लोगों को समय पर न्याय मिल सकेगा।